तिरपाल पर बैठकर परीक्षा दे रहे बच्चे
आदापुर के उत्क्रमित प्लस टू माध्यमिक विद्यालय, बरवा में छात्रों को परीक्षा देने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। केवल चार कक्षाओं में सभी कक्षाओं के बच्चे तिरपाल पर बैठकर परीक्षा देते हैं। गर्मी और उमस...
आदापुर। भले ही शिक्षा विभाग दावे प्रतिदावे कुछ भी कर ले,लेकिन धरातल पर उपलब्धि शून्य है। कुछ ऐसा ही नजारा आदापुर के उत्क्रमित प्लस टू माध्यमिक विद्यालय,बरवा में देखने को मिला। इस विद्यालय के प्रारंभिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक के बच्चे तिरपाल पर बैठकर परीक्षा दिए। छात्रा निशा कुमारी का कहना है कि इस विद्यालय के मात्र चार वर्ग कक्ष है और इसी वर्ग कक्ष में वर्ग एक से लेकर बारहवीं तक के बच्चे पढ़ते हैं। वहीं,छात्र शिव शंकर कुमार, सौरव कुमार, शिवम कुमार आदि ने बताया कि उमस भरी प्रचंड गर्मी के बीच हम सभी ने जैसे तैसे परीक्षा दिया।
स्थिति ऐसी रही कि बिना पंखा के स्कूल के बरामदे में तिरपाल पर बैठ कर परीक्षा देने की बेबसी थी। वहीं, छात्रा मनीता कुमारी, विवेक कुमार, राहुल कुमार, पिंटू कुमार, सईदु राजा आदि ने बताया कि मासिक मूल्यांकन परीक्षा के दूसरे दिन वर्ग नौ व दस के सामाजिक विज्ञान और विज्ञान की परीक्षा हुई,जबकि वर्ग ग्यारहवीं व बारहवी के प्रथम पाली में गणित और द्वितीय पाली में बायोलॉजी की परीक्षा हुई। सामाजिक विज्ञान व विज्ञान के प्रश्न पत्र कुछ हद तक आसान रहे,जिसे बच्चो ने आसानी से हल कर दिया,लेकिन परीक्षा देने के दौरान बच्चों की भीड़ व गर्मी ने काफी परेशान किया। विद्यालय के वर्ग 11 वीं व 12 वीं की मासिक परीक्षा में गणित ने काफी उलझाया। वहीं,बायोलॉजी विषय के प्रश्न भी परेशान किए। स्थानीय ग्रामीण शेराजुल मियां ने बताया कि मौसम अगर इसी तरह प्रचंड गर्मी के साथ उमस भरी रही तो बच्चे बीमार पड़ सकते है। वहीं,पूछे जाने पर एचएम सोनालाल प्रसाद ने बताया कि विद्यालय परिसर में भूमि और भवन के अभाव में बच्चो को परीक्षा देने के काफी परेशानी हो रही है। अभी तक संवेदक द्वारा विद्यालय को डेस्क बेंच भी नहीं दिया गया है। फलत: बच्चों को तिरपाल पर बैठा परीक्षा दिलायी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।