Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsStudents Struggle in English Exam Due to Teacher Shortage in Adapur Schools

अंग्रेजी ने उलझाया तो गणित ने किया परेशान

आदापुर में मंगलवार को मासिक मूल्यांकन परीक्षा के दौरान छात्रों को अंग्रेजी परीक्षा में कठिनाई हुई। शिक्षकों की कमी के कारण छात्रों ने पाठ्य पुस्तकें नहीं पढ़ी। 11वीं और 12वीं के छात्रों ने प्रश्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 1 Oct 2024 11:38 PM
share Share
Follow Us on

आदापुर, एक संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में मंगलवार को माह सितम्बर के मासिक मूल्यांकन परीक्षा में अंग्रेजी विषय की परीक्षा के दौरान छात्रों को काफी उलझन हुई। इस दौरान अंग्रेजी विषय के शिक्षकों के अभाव में अधिकांश विद्यालय के बच्चे अंग्रेजी की पाठ्य पुस्तक नहीं पढ़ सके है। ग्यारहवीं व बारहवी के बच्चे प्रश्न पत्रों को देख काफी परेशान हुए। छात्र संतोष कुमार,कुंदन कुमार,प्रियंका कुमारी आदि ने मूल्यांकन परीक्षा पर संतोष जताते हुए कहा कि शिक्षकों के अभाव में विषयगत विषयों की पढ़ाई नहीं हुई है। अंग्रेजी विषय के अधिकांश विद्यालयों में प्लस टू के शिक्षक ही पदस्थापित नहीं है। बावजूद,बच्चों को परीक्षा देनी पड़ रही है। इस कारण उन्हें प्रश्न पत्रों को हल करने में काफी परेशानी हुई। गणित विषय की परीक्षा में भी कठिन सवालों से जूझते बच्चे दिखाई दिए। वहीं,उमावि भवानीपुर बाजार,उमावि दुबहां,उमावि बरवा,उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय धबधबवा में भी बच्चों ने परीक्षा पूरे उत्साह के साथ दिया। एचएम सुरेंद्र राज ने बताया कि विद्यालय में दोनो विषयों की परीक्षा कदाचार मुक्त हुई। वहीं,उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर के एचएम अरविंद कुमार ने बताया कि उनके विद्यालय के सभी बच्चो ने काफी सहजता से मूल्यांकन परीक्षा के प्रश्न पत्र हाल किए।

इधर,पूछे जाने पर बीईओ हरेराम सिंह ने बताया कि मासिक मूल्यांकन परीक्षा में छात्रों की बढ़ी भागीदारी से विद्यालयों में शैक्षणिक रुचि बढ़ी है और उत्साहित होकर बच्चे परीक्षा में भाग ले रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें