Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीStudents Sit on Tarpaulin for Exams Due to Desk Shortage in Adapur Schools

पकही व मझरिया उर्दू विद्यालय में छात्रों ने त्रिपाल पर बैठकर दिया अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा

आदापुर में सरकारी विद्यालयों में अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा के दौरान छात्रों को डेस्क बेंच की कमी के कारण त्रिपाल पर बैठकर परीक्षा देनी पड़ी। कई विद्यालयों में प्रश्न पत्रों की कमी भी देखी गई,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 18 Sep 2024 05:08 PM
share Share

आदापुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड सरकारी विद्यालयों में हो रही अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा में कई विद्यालयों में डेस्क बेंच के कमी के कारण छात्रों ने त्रिपाल पर बैठकर प्रथम पाली की परीक्षा दिया। वही प्रश्न पत्रों की कम आपूर्ति होने से कापी के पेज पर व जहां विद्यालय के अगल बगल में फोटो स्टेट मशीन की सुविधा था। मध्य विद्यालय मझारिया उर्दू व मध्य विद्यालय पकही उर्दू में छात्रों की संख्या पहली पाली में अधिक होने से बेंच डेस्क कम पर गया । इससे छात्रों ने त्रिपाल पर बैठकर परीक्षा दिया। मध्य विद्यालय पकही उर्दू में वर्ग चार ,छह ,सात व आठ के छात्रों के प्रश्न पत्र घटने से कपी के पेज पर परीक्षा ली गई।उक्त विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद इनाम सिद्दिकी ने बताया कि दो सौ बच्चे परीक्षा में भाग लिया है। बेंच डेस्क कम होने से त्रिपाल पर बैठकर परीक्षा ली गई है। प्रश्न पत्र की कम आपूर्ति होने से घट गया है। मध्य विद्यालय मझरिया उर्दू की प्रधानाध्यापिका नूरसवा ने बताया कि डेस्क बेंच की पर्याप्त व्यवस्था है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें