Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीStone Pelting During Mahaviri Jhanda Procession in Adapur Injures Several Police Detain Suspects

महावीरी जुलूस पर पथराव, आधा दर्जन चोटिल

आदापुर थाना क्षेत्र के लतीयाही गांव में महावीरी झंडा जुलूस के दौरान पथराव में एक पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने दूसरे पक्ष के छह उपद्रवियों को हिरासत में लिया है और अन्य उपद्रवियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 10 Aug 2024 01:33 AM
share Share

आदापुर। थाना क्षेत्र की अंधरा पंचायत के लतीयाही गांव में महावीरी झंडा जुलूस के दौरान पथराव में एक पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने दूसरे पक्ष के आधा दर्जन उपद्रवियों को हिरासत लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। अन्य उपद्रवियों को चिह्नित किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के माई स्थान से महावीरी झंडा का जुलूस निर्धारित रास्ते में जैसे ही एक धार्मिक स्थल के सामने गया कि दूसरे पक्ष के लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसमें अशोक साह, सुरेश साह, शिवनाथ पासवान, जय नरेश साह, ओम प्रकाश साह, किशोर साह, मुक्ति नारायण साह सहित आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए जुलूस को महावीरी अखाड़ा तक पहुंचाया। पुलिस ने मामले में वार्ड सदस्य शेख लुकमान, अबु बकर सिद्दीकी, मो. शबीर, शेख आरिफ, सफरतुल्लाह और मो. हिदायततुल्लाह को हिरासत में लिया है। शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए गांव के एक धार्मिक स्थल के पास व अगल-बगल में पहले से बीडीओ रणधीर कुमार, बीसीओ मृत्युंजय कुमार, मिथिलेश कुमार दंडाधिकारी के रूप में मौजूद थे। घटना के पूर्व से गांव में एसडीओ शिवाक्षि दीक्षित, डीएसपी धीरेन्द्र कुमार, आदापुर थानाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल व एसएसबी के जवान कैम्प कर रहे थे।

पुलिस के एक्शन में आने के बाद उपद्रवी गांव छोड़कर फरार हो गए हैं। गांव में एसआई कन्हैया सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल व एसएसबी के जवान कैम्प कर रहे हैं। पुलिस पत्थरबाजी में शामिल महिला व पुरुषों को चिह्नित कर रही है। एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें