प्रश्नों को हल करने में नहीं हुयी कोई परेशानी
ग्यारहवीं कक्षा की मासिक परीक्षा के तीसरे दिन छात्रों को अंग्रेजी और हिंदी के प्रश्नों को हल करने में कोई कठिनाई नहीं हुई। परीक्षा ढाका प्रखंड के 24 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित की गई। छात्रों...
सिकरहना, निज संवाददाता। ग्यारहवीं की चल रही मासिक परीक्षा के तीसरे दिन शनिवार को प्रश्नों को हल करने में परीक्षार्थियों को कोई परेशानी नहीं हुयी। तीसरे दिन पहली पाली में अंग्रेजी व दूसरी पाली में हिन्दी की परीक्षा आयोजित थी। ढाका प्रखंड के 24 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में परीक्षा संचालित हो रही है। परीक्षार्थियों का कहना था कि अंग्रेजी व हिन्दी की परीक्षा होने के कारण प्रश्नों को हल करने में कोई परेशानी नहीं हुयी। और आसानी से प्रश्नों को हल कर लिया गया। इधर, 21 अक्टूबर से होनेवाली बारहवीं की मासिक परीक्षा की तैयारी भी सभी स्कूलों द्वारा कर ली गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।