Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीSchools in Madhuban Lack Libraries and Librarians Affecting Students Reading Opportunities

मधुबन के कई विद्यालयों में नहीं है लाइब्रेरियन

मधुबन के कई विद्यालयों में पुस्तकें तो हैं, लेकिन लाइब्रेरी और लाइब्रेरियन की कमी है। उच्च माध्यमिक विद्यालयों के एचएम ने बताया कि लाइब्रेरी नहीं होने से बच्चों को किताबें पढ़ने में कठिनाई होती है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 16 Sep 2024 05:25 PM
share Share

मधुबन। मधुबन के कई विद्यालयों में पुस्तकें तो है। किंतु लाइब्रेरी व लाइब्रेरियन नहीं है। ऐसी स्थिति में उन स्कूलों के बच्चों को कभी पुस्तकें पढ़ने के लिए मिलती है तो कभी नहीं मिल पाती है। उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय गुरमिया के एचएम दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय में न लाइब्रेरी है और न लाइब्रेरियन। कुछ किताबें जिला से आयी है। उच्च माध्यमिक विद्यालय बाजीतपुर के एचएम रामबाबू प्रसाद ने बताया कि विद्यालय में पुस्तकालय के नाम पर कुछ भी नहीं है। प्रोजेक्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय 2 के एचएम अमीर अनवर ने बताया कि विद्यालय में लाइब्रेरियन नहीं है। वहीं उच्च माध्यमिक विद्यालय 2 मधुबन के लाइब्रेरियन राकेश कुमार सिंह व श्री विष्णु प्रगाश उच्च माध्यमिक विद्यालय के लाइब्रेरियन मुकेश कुमार ने बताया कि 6 माह पूर्व कुछ किताबें जिला से व कुछ बीआरसी से मिली है। जिससे बच्चे समय-समय पर कक्ष में आकर अध्ययन करते हैं। जिन बच्चों को पुस्तक की जरूरत होती है। वे स्कूल का परिचय पत्र दिखाकर एक सप्ताह के लिए पुस्तक घर ले जाते हैं। बताया कि पुस्तकालय में कोर्स के अलावे महापुरुषों की जीवनी, उपन्यास, कहानी आदि की भी पुस्तकें हैं। चाहत के अनुकूल बच्चे उसका उपयोग करते हैं। लाइब्रेरियन राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुस्तकालय में ग्लोब व मैप के माध्यम से भी बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें