Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीSchool Organizes Tithi Bhoj for Students in Adapur

स्कूल में आयोजित तिथि भोज का आनंद छात्रों ने लिया

आदापुर के बीएमसी पीपरा उर्दू विद्यालय में सोमवार को तिथि भोज का आयोजन किया गया। बच्चों ने खीर, पूड़ी और सब्जी का आनंद लिया। बाल सांसदों ने भोज की शुरुआत की और शिक्षा विभाग के अधिकारी को माल्यार्पण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 7 Oct 2024 11:22 PM
share Share

आदापुर,निज प्रतिनिधि। दरपा थाना क्षेत्र के बीएमसी पीपरा उर्दू में सोमवार को विद्यालय प्रबंधन के ओर से तिथि भोज का आयोजन किया गया। भोज में बच्चों ने सुस्वादु भोजन का आनंद लिया। भोज की शुरुआत बाल सांसदों ने की। सरकार ने हर विद्यालय में तिथि भोज आयोजित करने के लिए अभिभावकों से अपील की है। अभिभावकों को जन्मदिन, सालगिरह, पूण्यतिथि आदि के अवसरों पर पोषक क्षेत्र के विद्यालयों में तिथि भोज का आयोजन करना है। इस दौरान विद्यालय में आय बीईओ राकेश मिश्र को बाल सांसदों ने माल्यार्पण कर अंगवस्त्र भेंट की।तिथि भोज में बच्चों को खीर, पूड़ी, सब्जी आदि परोसा गया। बच्चों ने आनंदित होकर भोजन का आनन्द लिया।बाल संसद की पीएम सानिया अंजुम ने भोजन से संतुष्टि व्यक्त की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मरगुब आलम ने बताया कि शिक्षा विभाग एमडीएम के अपर मुख्य सचिव द्वारा मध्याह्न भोजन के तहत विद्यालय के बच्चों की थाली में परोसे जा रहे भोजन का नाम तिथि भोजन दिया गया है। तिथि भोजन के दौरान बच्चों को पूरक रूप से भोजन परोसा जाना है। मौके पर शिक्षक इजहार हुसैन, प्रवेज आलम,शिव शंकर गिरि, चन्दन कुमार, मुंतजिर आलम, सद्दाम हुसैन, अंजु सहित प्रसून कुमार गिरि, गोपाल बैठा, अमन कुमार, अरविंद कुमार, शहनवाज हुसैन, साबीर मियां, अरमान आलम, नूरसाबा खातून, प्रियांशु कुमारी, शबनम खातून, गुलनाज खातून, निक्की कुमारी, शबनम खातून सहित सैकड़ो बच्चे मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें