रक्सौल में एमडीएम के चावल सितम्बर तक ही आवंटित,लूज बोरा देने का लगा आरोप
ररक्सौल में 112 स्कूलों के लिए जुलाई से सितंबर तक का चावल ठेकेदार ने पहुँचाया। 15 अक्टूबर को कई स्कूलों में चावल खत्म हो गया है। एच एम ने बताया कि ठेकेदार द्वारा 42 से 45 किलो का लूज बोरा दिया जाता...
ररक्सौल। नगर संवाददाता। प्रखंड में 112स्कूल हैं,जिसमे 60प्राथमिक तथा 52 मध्य विद्यालय हैं। इन सभी स्कूलों में जुलाई,अगस्त व सितम्बर तक का चावल ठेकेदार ने पहुंचाया है। अभी 15 अक्टूबर है। एक दर्जन स्कूल के एच एम ने बताया कि किसी तरह चलाया जा रहा है,तो किसी ने बताया कि चावल खत्म होने पर बीईओ को सूचित किया गया तो उन्होंने दूसरे स्कूल से चावल लेने का निर्देश दिया,जिससे एम डी एम संचालित है। वही नाम नही छापने पर एच एम ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा चावल का लूज बोरा दिया जाता जाता हैं,जो 42 से 45 किलो चावल रहता है, जबकि 50 किलो का बोरा होना चाहिए, बिना माप तौल के स्कूल में बोरा गिनती कर दिया जाता है, इस संबंध में एम डी एम प्रभारी योगेश कुमार से कई बार मोबाईल पर संपर्क किया गया तो मोबाइल स्वीच ऑफ थी तो कभी रिंग होने पर भी संपर्क नहीं हुआ । बीईओ रंजना कुमारी ने बताया कि मध्याह्न भोजन संचालित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।