Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsRising Water Levels in Sikrahna River Threaten Homes in Sugauli

सिकरहना नदी से निचले क्षेत्रों में फैला पानी, कटाव का खतरा

सुगौली में सिकरहना नदी का जलस्तर बढ़ने से आधा दर्जन घरों के गिरने की आशंका है। ग्रामीण अपने घर छोड़ने की तैयारी में हैं। बारिश और बढ़ने से स्थिति और गंभीर हो सकती है। विभागीय तैयारी की कमी से बाढ़ की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 22 Aug 2024 11:29 PM
share Share
Follow Us on

सुगौली, निज संवाददाता। रुक रुक कर हो रही बूंदाबांदी के बीच सिकरहना नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। जिससे पूर्व में ही हुए कटाव के बाद नदी लालपरसा गांव के दखिनवारी टोले के समीप जा पहुंची है। जिससे करीब आधा दर्जन घरों के नदी में गिरने की आशंका प्रबल हो गयी है। जिससे अब गृहस्वामी अपना घर छोड़ने की तैयारी में जुटे है। अभी पानी का फिर निचले इलाकों में फैलने से आवागमन में भी परेशानी बढ़ती जा रही है। वही नदी किनारे घरों में वार्ड संख्या पांच के सुमन पटेल, सुभाष पटेल, बंगाली पटेल, ढ़ोड़ाई पटेल,पासपत पटेल आदि अपने घरों को छोड़ने की जुगत में जुटे है। यहां बताते चलें कि पिछली बार नदी में आयी तेज पानी से बचाव को लेकर की गई आंशिक मरम्मती नदी की भेंट चढ़ चुका है। ऐसे में अगर पानी का दबाव अगर और बढ़ा तो शेष अन्य घरों को भी नदी अपने आगोश में ले लेगी। इसको लेकर सरपंच ओमप्रकाश सिंह, रविन्द्र सहनी, पूर्व पैक्स अध्यक्ष रामनरेश सिंह, राजद नेता दीपू मिश्रा, पूर्व सरपंच अंगद चौधरी ने बताया कि अगर बारिश ज्यादा हुई तो व्यापक क्षति होने की संभावना है। पूर्व से बाढ़ से बचाव की विभागीय तैयारी नहीं होने से आशंका और प्रबल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें