Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीReview Meeting on Development Projects Held in Areraj with MP Radhamohan Singh

भारत सरकार के प्रसादम योजना से जुड़ा अरेराज धाम

अरेराज में सांसद राधामोहन सिंह की उपस्थिति में विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की गई। विधायक सुनील मणि तिवारी ने बैठक की अध्यक्षता की। अरेराज धाम को प्रसादम योजना से जोड़ने, पुल निर्माण और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 23 Oct 2024 12:50 AM
share Share

अरेराज निस।अनुमंडल कार्यालय के सांसद राधामोहन सिंह की उपस्थिति में अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन मंगलवार को किया गया। बैठक में विकास को लेकर विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओ की समीक्षा की गई। अध्यक्षता स्थानीय विधायक सुनील मणि तिवारी ने किया। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए सांसद श्री सिंह ने कहा कि भारत सरकार के प्रसादम योजना से अरेराज धाम को जोड़कर उसे विकसित किया जाएगा। अरेराज के समीप डैम का भी निर्माण कार्य कराया जाएगा। बाबा महेन्द्रनाथ व थावे धाम को सोमेश्वरनाथ धाम को जोड़ने के लिए गंडक नदी के गोविंदगज घाट पर पुल निर्माण को लेकर डीपीआर बनाने का कार्य शीघ्र आरम्भ होगा । पटना एम्स से लेकर बेतिया वाया अरेराज होते हुए फोर लेन सड़क का सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है साथ ही अधिगृहित भूमि की राशि भुगतान की प्रक्रिया भी आरम्भ कर दी गयी है। इस सड़क के निर्माण कार्य पूरा होने के साथ ही बेतिया से पटना की यात्रा बहुत ही कम समय मे पूरा करना आसान हो जाएगा। चंपारण तटबंध पर 66 किलोमीटर की कालीकृत सड़क का निर्माण कार्य गोविंदगंज विधानसभा के भरवलिया सेमथुरापुर केसरिया के मथुरापुर बीच शीघ्र ही निर्माण कार्य आरम्भ किया जाएगा। चंपारण तटबंध का सुदृढ़ीकरण एवं पक्कीकरण की योजना पर 295 करोड़ की राशि खर्च की जायेगी। बैठक में नगर पंचायत अरेराज सहित गोविन्दगंज विधानसभा क्षेत्र में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा होने वाली विभिन्न विकास कार्यों पर विस्तृत रूप चर्चा हुई। साथ ही अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। बैठक में अपना विचार व्यक्त करने वाले गणमान्य व्यक्तियों में गोविंदगज विधायक सुनील मणि तिवारी, एसडीओ अरुण कुमार, मुख्य पार्षद रंटू पांडेय,डीएसपी रंजन कुमार सहित अन्य प्रमुख थे। इसके अलावे,जीविका,मदर डेयरी, बिजली विभाग,कार्यपालक अभियंता,कार्यपालक अभियंता तटबंध के अलावे अनुमंडल स्तर के सभी पदाधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष,सभी पार्षद एवं अरेराज के प्रमुख लोग भी बैठक में शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें