Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीRenovation of Dilapidated Post Office in Dhaka Ensures Safety for Workers and Customers

ढाका में डाकघर की मरम्मती का चल रहा है कार्य

ढाका में एक जर्जर डाकघर की मरम्मती का कार्य चल रहा है। भवन की खराब स्थिति के कारण कर्मचारियों और ग्राहकों में डर बना हुआ था। पिछले तीन-चार महीनों से चल रही मरम्मती के बाद अब खतरा कम हो गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 15 Oct 2024 11:20 PM
share Share

सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका में जर्जर डाकघर की मरम्मती का कार्य चल रहा है। डाकघर का भवन काफी जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच गया था। कई बार छत का प्लास्टर टूटकर नीचे गिर गया था, जिसमें डाककर्मी बाल बाल बचे हुए थे। कर्मी जान हथेली पर रख कार्य कर रहे थे। जर्जर भवन की वजह से ग्राहक भी डरे व सहमे रहते थे कि न जाने कब छत का प्लास्टर टूटकर गिर जाये। भवन की जर्जर हालत को देखते हुए इसकी मरम्मती विभाग द्वारा करायी जा रही है। पिछले करीब तीन चार माह से इसकी मरम्मती का कार्य चल रहा है। डाकघर के एजेंट मनोज गुप्ता, प्रेसनाथ मिश्र सहित ग्राहक नरेन्द्र प्रसाद, उदय प्रसाद, सरिता देवी आदि ने बताया कि डाकघर की मरम्मती से अब दुर्घटना पर रोक लगेगी। पहले यहां काफी डर बना हुआ रहता था कि न जाने कब भवन धस जाये। भवन का हर पार्ट जर्जर हो गया था। इधर, पोस्टमास्टर अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि भवन की मरम्मती होने से अब कर्मियों को छत का प्लास्टर गिरने का भय नहीं बना रहेगा। पहले काफी परेशानी होती थी। मरम्मती का कार्य पिछले तीन चार महीनों से जारी है। अभी इसमें और समय लगेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें