सीएसपी लूट कांड का 48 घंटे में उद्भेदन
रामगढ़वा में सेंट्रल बैंक के सीएसपी संचालक से 2 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने 48 घंटे में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। अपराधियों के पास से लूट का ₹10,000, देसी कट्टा, और अन्य सामान बरामद...
रामगढ़वा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र में गुरुवार को सेंट्रल बैंक के सीएसपी संचालक से 2 लाख रुपए की हुई लूट में रामगढ़वा थाना ने मात्र 48 घंटा में उद्भेदन कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से लूट का दस हजार रुपया , देसी कट्टा , दो कारतूस , लूट के समय पहने हुए कपड़ा बरामद हुआ है। इस घटना को स्थानीय अपराधियों ने अंजाम दिया है,जिसमें दो रामगढ़वा व दो पलनवा थाना क्षेत्र के हैं। थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में परलोक पासवान पिता भुवाली पासवान भालुवाहिया , कुंदन कुमार सिंह पिता प्रदीप सिंह ग्राम परसौना, सचिन कुमार सिंह पिता प्रदीप कुमार सिंह व राजा कुमार पिता अरख सिंह ग्राम लौकरिया थाना पलनवा से गिरफ्तार की गई हैं। इस घटना के उद्भेदन के लिए एसपी ने डीएसपी रक्सौल धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था जिसमें रक्सौल इंस्पेक्टर, रामगढ़वा थानाध्यक्ष आदि को शामिल किया था। इंस्पेक्टर अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि इन चारों अपराधियों में कुंदन कुमार लाइनर का काम किया है। वह घटना के समय पहले से ही पंटोका चौक पर सवा दस बजे के करीब से खड़ा था। जैसे ही सीएसपी संचालक चंदन कुमार करीब 11 बजे के बाद पंटोका चौक से निकला कि पंटोका कब्रगाह के सामने बाइक से खड़े तीनों अपराधियों को मोबाइल से सूचना दे दिया। घटना स्थल पर जैसे ही सीएसपी संचालक चंदन कुमार पहुंचा की तीनों अपराधी उसे रोक कर कट्टा व चाकू दिखाकर बैग को छीन कर रामगढ़वा के रास्ते फरार गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।