महिलाओं के लिए शौचालय व चेंजिंग रूम बनाने का निर्देश
अरेराज में अनन्त चतुर्दशी मेला की तैयारी को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। एसडीओ ने बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें कांवरियों को बेहतर सुविधाएं देने और सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई। सभी...
अरेराज निसं। चार दिवसीय अनन्त चतुर्दशी मेला की तैयारी को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन मंगलवार को अरेराज में किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ ने की। महामण्डलेश्वर व सोमेश्वरपीठाधीश्वर स्वामी रविशंकर गिरि महाराज ने कहा कि हर वर्षों की तरह इस साल भी कांवरियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के प्रति मन्दिर प्रबंधन दृढ़ संकल्पित है। सोमेश्वरनाथ महोत्सव के आयोजन को लेकर भी चर्चा की गई। बैरिकेड़िंग, ड्रॉप गेट, कांवरियों के लिए आवासन, चिकित्सा, शुद्धपेय जल, शौचालय, बिजली व सफाई आदि की तैयारी को लेकर बिंदुवार चर्चा की गई। साथ ही सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से अनापत्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का एसडीओ अरुण कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि मेला ड्यूटी में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जायेगी। अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने कहा कि कांवरिया मार्ग सहित सम्पूर्ण मेलाक्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जलाभिषेक करने आये कांवरियों को अर्थ संकट से जूझना नही पड़े, इसको लेकर सभी बैंकों में पर्याप्त कैश रखने के लिए भी सीओ उदय कुमार सिंह व थानाध्यक्ष विभा कुमारी को दायित्व सौंपा गया है। बैठक में जिन अधिकारियों व स्वयंसेवी संगठन के लोगों ने अपने विचार साझा कि या उनमेंमुख्य पार्षद रण्टू पांडेय, अग्नि शमन पदाधिकारी रमाशंकर ठाकुर, बीडीओ आदित्य नारायण दीक्षित, अनुराग आदित्य, कार्यपालक पदाधिकारी निखिल कुमार, सहायक विद्युत अभियंता नीतीश कुमार, सनातन ब्राह्मण समाज के दिनेश कुमार पांडेय, सुनील कुमार, पूर्व जिप सदस्य, नवयुवक सेवा समिति के प्रमोद कुमार आदि प्रमुख: थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।