तैलिक महासम्मेलन का हुआ आयोजन
केसरिया में तेली समाज का महासम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें बिहार के विभिन्न नेताओं ने भाग लिया। विधायक रणविजय साहू ने तेली जाति की एकता पर जोर दिया और राजनीतिक दलों को उनकी वोटिंग शक्ति का एहसास कराने का...
केसरिया,निज संवाददाता। भगवान बुद्ध तथा महात्मा गांधी के कर्मभूमि केसरिया की धरती पर तेली समाज के हुंकार से बिहार के राजनीति में राजनीतिक भागीदारी का जबरदस्त आगाज हुआ। केसरिया बौद्ध स्तूप के समीप आयोजित प्रखंड महासम्मेलन का उद्घाटन बिहार प्रदेश तैलिक साहू सभा के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक रणविजय साहु, नौतन विधायक नारायण साह, विधायक संजय गुप्ता, विधायक डॉ सी एन गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष साहू भूपाल भारती ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने उद्घाटन भाषण में रणविजय साहू ने तेली जाति की चट्टानी एकता पर बल दिया। साथ ही राजनैतिक दलों को तेली जाति के वोट की ताकत का एहसास कराने का आह्वान किया। कहा कि 75 वर्षों से सत्ताधारी व विपक्षी पार्टियां तेली जाति की उपेक्षा करती रही है। इसका कारण है कि चुनाव के दौरान हमारी जाति के वोटर विभिन्न गुटों में बंट जाते हैं। उन्होंने तेली जाति की उपेक्षा करने वाले राजनैतिक दलों को मुंहतोड़ जबाब देने व पटना के मिलर हाइ स्कूल में 9 फरवरी 25 को होने वाले तैलिक सम्मेलन में शामिल होने की अपील की। कार्यक्रम को पूर्व मंत्री तथा विधायक नारायण साह ,विधायक सी एन गुप्ता व बिहार प्रदेश तैलिक साहू सभा के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष साहू भूपाल भारती ने संबोधित करते हुए कहा कि अगर तेली जाति विभिन्न राजनैतिक दलों को अपनी वोट की ताकत बता देने का काम करेगा, तो कोई भी राजनैतिक दल तेली जाति की उपेक्षा करने की हिम्मत नहीं कर सकेगा। अध्यक्षता ओम प्रकाश उर्फ भोली मुखिया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार ने किया। वक्ताओं में अरविंद गुप्ता, रामेश्वर साह, अवधेश गुप्ता, प्रभात रंजन, आदि ने संबोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।