Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीPolice Enforces Complete DJ Ban During Festivals in Patahi

थानाध्यक्ष ने डीजे संचालकों के साथ की बैठक

पताही थाना में थानाध्यक्ष कैलाश कुमार की अध्यक्षता में डीजे संचालकों की बैठक हुई। बैठक में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने पर चर्चा की गई। थानाध्यक्ष ने निर्देश दिए कि त्योहारों पर डीजे नहीं बजाया जाएगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 23 Sep 2024 12:08 AM
share Share

पताही। पताही थाना परिसर में रविवार को थानाध्यक्ष कैलाश कुमार के नेतृत्व में डीजे संचालको के साथ एक बैठक आहूत की गई। बैठक में डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने को लेकर संचालकों के साथ विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने सभी डीजे संचालकों को स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी त्योहार के अवसर पर किसी भी हालत में डीजे नहीं बजाया जाएगा। डीजे संचालक निर्देश नहीं मानेंगे तो कार्रवाई होगी। उनके विरुद्ध शांति, व्यवस्था भंग करने के आरोप में मामला दर्ज किया जायेगा तथा डीजे जप्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में आए डीजे संचालकों को थानाध्यक्ष द्वारा कई अन्य आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया। साथ ही थाना क्षेत्र के लोगो से भी अपील किया की आस पास में भी अगर डीजे बजाने का काम किया जा रहा है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। मौके पर अपर थानाध्यक्ष संजय चौधरी, अजय कुमार, राजीव साह, धनंजय कुमार, रीना कुमारी व डीजे संचालक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें