Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीPolice Crackdown on Illegal Liquor in Rajepur 5 Arrested

चुलाई शराब मामले में 5 गिरफ्तार

राजेपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पानापुर मुसहरी टोला से 50 लीटर और महमदपुर मझौलिया से 20 लीटर चुलाई शराब बरामद की गई। सभी गिरफ्तार आरोपी शराब पीकर हंगामा कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 23 Oct 2024 11:04 PM
share Share

तेतरिया (निसं)। राजेपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर मंगलवार की संध्या में अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर चुलाई शराब मामले में 5 अभियुक्त को गिरफ्तार कर बुधवार को मोतिहारी न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि पानापुर मुसहरी टोला के लालदेव मांझी के घर से पिछले साल माह 50 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया था।उस मामले में धंधेबाज लालदेव मांझी को मंगलवार को संध्या में गिरफ्तार कर लिया गया। महमदपुर मझौलिया से रुपलाल सहनी के घर से 20लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया। हालांकि धंधेबाज भागने में सफल रहा। वहीं पानापुर मुसहरी टोला में शराब पीकर हंगामा करने की सूचना पर छापेमारी कर शिवहर जिला के तरियानी थाना के मंगुराहां गांव के राजीव कुमार, राजेपुर थाना के सगहरी गांव के चंद्रशेखर पासवान, पानापुर सरैया के नवल किशोर साह को गिरफ्तार किया गया। जांच में पाया गया कि सभी शराब पीया हुआ था। छापेमारी में दरोगा मनीष कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें