Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीPolice Conducts Flag March Ahead of Durga Puja for Enhanced Security

दुर्गा पूजा के दौरान असमाजिक तत्वों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

सुगौली में दुर्गा पूजा के मद्देनजर पुलिस और अधिकारियों ने फ्लैग मार्च किया। इस दौरान संदिग्ध स्थलों की जांच की गई। पुलिस निरीक्षक अभय कुमार पांडेय ने बताया कि वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में असामाजिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 6 Oct 2024 11:30 PM
share Share

सुगौली, निज संवाददाता। दुर्गा पूजा को ले शनिवार की देर शाम पुलिस व अधिकारियों ने प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान सुरक्षा को लेकर हर संदिग्ध स्थलों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इसको लेकर पुलिस निरीक्षक अभय कुमार पांडेय ने बताया कि फ्लैग मार्च के आयोजन को जिला से आये वरीय अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारियों द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में हर असमाजिक गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। वही पूजा मंडप व मेला के दौरान सुरक्षा को लेकर पहले ही पूजा समितियों को तैयारी रखने का निर्देश दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस दौरान विभिन्न संदिग्ध स्थलों पर सादे ड्रेस में भी पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी विषम परिस्थितियों में आप सीधे पुलिस की मदद लें। अफवाह से बचे तथा इसकी भी जानकारी सीधे पुलिस को दें। आपकी सुरक्षा हमारी पहली जबाबदेही है। मेला के दौरान असामाजिक तत्वों के संदिग्ध गतिविधियों पर नजर पड़ते ही पुलिस से मदद लें। फ्लैग मार्च में जिला से आये अधिकारियों सहित थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी व बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें