Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsPolice Arrests Father-Son Duo with Large Consignment of Illegal Liquor in Paharpur

84 पीस टेट्रा पैक शराब के साथ धंधेबाज पिता पुत्र गिरफ्तार

पहाड़पुर पुलिस ने रविवार देर शाम विदेशी शराब की एक बड़ी खेप के साथ दो शराब धंधेबाज पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया। ये दोनों अपाची बाइक पर लछीरमा मध्य विद्यालय उर्दू के पास 84 पीस टेट्रा पैक शराब के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 26 Aug 2024 11:37 PM
share Share
Follow Us on

पहाड़पुर,निज संवाददाता। विदेशी शराब की एक बड़ी खेप के डिलीवरी की गुप्त सूचना के आधार पर पहाड़पुर पुलिस ने रविवार देर शाम को प्रखंड के पश्चिमी सरेया पंचायत के लछीरमा मध्य विद्यालय उर्दू के पास चंपारण तटबंध पर एक अपाची बाइक के साथ दो शराब धंधेबाज पिता-पुत्र को 84 पीस टेट्रा पैक (एटपीएम180 एमएल) शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शराब धंधेबाज तेजपुरवा पंचायत के दारानगर गांव निवासी सोनालाल साह व उसका पुत्र अभिषेक कुमार बताए जाते हैं। थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि शराब की एक बड़ी खेप लेकर जाने की गुप्त सूचना मिली थी। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त जगह से बाइक पर एक बैग में 82 पीस टेट्रा पैक शराब के साथ दोनो पिता पुत्र धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया। बाइक जब्त कर उसके चोरी के होने की जांच की जा रही है। इनके पास से बरामद दो मोबाइल का सीडीआर निकल शराब रैकेट से जुड़े अन्य धंधेबाजों की सुराग पता करने में पुलिस लगी है। बताया कि सोमवार को गिरफ्तार शराब धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष,एडिशनल एसएचओ संतोष कुमार जयसवाल,ग्रामीण पुलिस विनोद कुमार,नितेश कुमार,मधुरांजन पांडेय,धनंजय खरवार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें