पीएम श्री योजना से केसरिया कन्या सहित तीन विद्यालयों का हुआ चयन,खुशी
शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने केसरिया कन्या सहित प्रखण्ड के तीन विद्यालयों को पीएम श्री योजना के अंतर्गत चयनित किया है। इस योजना से यूएचएस ढेकहा मठ, यूएचएस हुसैनी और रामवि केसरिया कन्या को लाभ होगा।...
केसरिया,निज संवाददाता।शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राजकीय मध्य विद्यालय केसरिया कन्या समेत प्रखण्ड के तीन विद्यालयों का पीएम श्री योजना के अन्तर्गत चयन किया गया है। केन्द्र प्रायोजित इस महत्वपूर्ण योजना से यूएचएस ढेकहा मठ, यूएचएस हुसैनी व रामवि केसरिया कन्या को अच्छादित किया गया है। अब इन विद्यालयों के नाम के पूर्व 'पीएम श्री ' जुड़ जायेगा। चयन को लेकर रामवि केसरिया कन्या के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने खुशी जतायी है। शिक्षक व शिक्षक संघ के महासचिव ओम प्रकाश सिंह ने इसके लिए डीईओ संजीव कुमार,डीपीओ एसएसए हेमचन्द्र, डीपीओ स्थापना जावेद आलम, डीपीओ माध्यमिक नित्यम गौरव, अखिल वैभव , बीईओ विनय तिवारी आदि विद्यालय परिवार को बधाई भी दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।