Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsPediatric patients in Motihari Sadar Hospital to receive teleconsultation from Patna AIIMS doctors

अब सदर अस्पताल में भर्ती बच्चे को पटना एम्स के डॉक्टरों की मिलेगी सलाह

मोतिहारी के सदर अस्पताल में भर्ती बच्चे को पटना एम्स के डॉक्टरों का सहयोग मिलेगा टेली कंसल्टेशन के माध्यम से। सरकार ने डॉक्टरों को ट्रेनिंग के लिए भेजने का निर्देश दिया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 7 Aug 2024 10:41 PM
share Share
Follow Us on

मोतिहारी,नगर संवाददाता। अब सदर अस्पताल के पीकू वार्ड में गंभीर स्थिति में भर्ती बच्चे के इलाज में पटना एम्स के डॉक्टर सहयोग करेंगे। इसके लिए सदर अस्पताल के पीकू वार्ड में टेली कंसल्टेशन सुविधा दी जा रही है। यह सुविधा 24 घंटा पटना एम्स में उपलब्ध रहेगी। पटना एम्स में डॉक्टरों की लगेगी ड्यूटी:

किसी भी गंभीर रूप से बीमार बच्चे के इलाज में टेली कंसल्टेशन पर डॉक्टर पटना एम्स के शिशु रोग विशेषज्ञ से ले परामर्श ले सकते हंै। इसके लिए पटना एम्स में डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई जायेगी।

एम्स में टे्रनिंग के लिए जायेंगे डॉक्टर व ऑपरेटर:

इस सिस्टम को वार्ड में लगाने व पटना एम्स से जोड़ने के लिए इसका जिम्मा एन जी ओ को दिया गया है। वहीं सरकार के स्वास्थ्य सचिव ने सिविल सर्जन को पत्र लिख कर पीकू वार्ड के शिशु रोग विशेषज्ञ और ऑपरेटर को पटना एम्स में ट्रेनिंग लेने के लिए भेजने का निर्देश दिया है। बताते हैं कि प्रभारी सिविल सर्जन ने सरकार के इस निर्देश को सदर अस्पताल के डीएस को भेज दिया है। साथ ही ट्रेनिंग के लिए डॉक्टर व ऑपरेटर का नाम सरकार को भेजने का भी निर्देश आज जारी किया है।

कई बार गंभीर मरीज को कर दिया जाता है रेफर:

अस्पताल सूत्र के अनुसार कई बार ऐसा होता है कि सुविधा की कमी या बीमारी अधिक गंभीर होने की स्थिति में सदर अस्पताल के पीकू वार्ड में भर्ती गंभीर बीमारी वाले बच्चे को हायर सेंटर भेज दिया जाता है। मगर अब सरकार सुविधा भी बढ़ाने जा रही है और हायर सलाह के लिए सदर अस्पताल के पीकू वार्ड को पटना एम्स से जोड़ दिया है। इसकी सूचना सरकार ने सिविल सर्जन को दी है।

कहते हैं प्रभारी सिविल सर्जन:

प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. श्रवण पासवान ने बताया कि सरकार की इस नई सुविधा से कमजोर व गरीब परिवार के बच्चे सहित आम बच्चे को पटना एम्स के डॉक्टर से इलाज व परामर्श की सुविधा होगी। अब रेफर केस कम होगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही यहां से डॉक्टर व ऑपरेटर को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें