Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsPeaceful Monthly Exams Conducted for 11th and 12th Grade Students in Motihari

अंग्रेजी के प्रश्न थे थोड़े मुश्किल , हिन्दी का बेहतर गया पेपर

मोतिहारी में 11वीं और 12वीं के छात्रों की मासिक परीक्षा मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुई। परीक्षा दो पाली में आयोजित की गई, जिसमें पहली पाली में अंग्रेजी और दूसरी पाली में हिन्दी का पेपर था। छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 1 Oct 2024 11:34 PM
share Share
Follow Us on

मोतिहारी,निप्र। वर्ग 11 से 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं की मासिक परीक्षा मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी। परीक्षा दो पाली में आयोजित हुई। प्रथम पाली में अंग्रेजी व द्वितीय पाली में हिन्दी विषय की परीक्षा हुई। स्थानीय महारानी जानकी कुंअर कन्या इंटर कॉलेज के प्राचार्य लालबाबू साह ने बताया कि दोनों पाली में 50-50 अंक की परीक्षा हुई। इसमें 25 अंक का वस्तुनिष्ट प्रश्न, 10 नंबर का लघु उत्तरीय प्रश्न व 15 अंक के दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे गये थे। परीक्षा देकर निकले छात्र-छात्राओं के चेहरे पर मिला-जुला भाव था। परीक्षार्थी अंशू बाला,दिप्ती कुमारी व मंजू कुमारी ने बताया कि प्रथम पाली में अंग्रेजी के कु छ प्रश्नों का जबाव देने में परेशानी आयी। जबकि परीक्षार्थी सुमन व सुजाता ने बताया कि हिन्दी का पेपर आसान था। जबाव देने में कोई दिक्कत नहीं आयी। प्रधानाध्यापक श्री साह ने बताया कि आज 9 वीं व 10 वीं की बची हुई परीक्षा ली गयी। इसके तहत प्रथम पाली में गणित व द्वितीय पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें