प्रथम दिन की परीक्षा में उत्साहित दिखे बच्चे
कोटवा के सभी सरकारी विद्यालयों में पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। लगभग बीस हजार छात्रों ने भाग लिया। सामाजिक विज्ञान और विज्ञान की परीक्षाएं आयोजित की गईं। पदाधिकारियों ने परीक्षा...
कोटवा। प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में प्रथम दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। जिसमें करीब बीस हजार बच्चे दोनों पालियों में शामिल हुए। प्रथम दिन वर्ग तीन ने आठ तक के विद्यार्थियों के लिए प्रथम पाली में सामाजिक विज्ञान व दूसरी पाली में वर्ग छह से आठ के लिए विज्ञान की परीक्षा संपन्न हुई। कई पदाधिकारी परीक्षा का निरीक्षण करते हुए देखे गए। बीपीएम नीरज कुमार ने माध्यमिक विद्यालय टकटकापुर, यूएमएस गोपी छपरा व दिलमन छपरा का निरीक्षण किया। बताया कि सभी विद्यालयों में मानक के अनुसार परीक्षा संपन्न हुई। यूएमएस गोपी छपरा की वर्ग सात छात्रा अंजली कुमारी, सोहना खातून, कोमल कुमारी वर्ग आठ के छात्र मनीष कुमार, आकाश कुमार, चंदन कुमार, सत्यम कुमार ने बताया कि अन्य विद्यालयों के शिक्षकों के देखरेख में परीक्षा देना पहले असहज लगा। परंतु काफी आनंद आया। परीक्षा के समय पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण को अभिभावकों ने भी पसंद किया। मौके पर वीक्षण कार्य में शिक्षक नन्हे कुमार, रीमा कुमारी, टुनटुन कुमार, रवि कुमार, नीतू कुमारी, संतू राम, स्वीटी कुमारी, राजू राम, अजीत कुमार, अनिता कुमारी सहित अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।