एक लाख से अधिक शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक
सावन मास की चौथी सोमवारी को एक लाख से अधिक शिवभक्तों ने केसरिया स्थित बाबा केसरनाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। पूरा केसरिया हर हर महादेव के नारों से गूंजता रहा। भीड़ इतनी थी कि...
केसरिया,निज संवाददाता सावन मास की चौथी सोमवारी को एक लाख से अधिक शिवभक्तों ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। पूरा केसरिया हर हर महादेव एवम जय शिव के नारों से दिन भर गूंजता। सोमवारी को केसरिया स्थित बाबा केसरनाथ महादेव मंदिर में लगभग एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। भीड़ इतनी की श्रद्धालुओं को जलाभिषेक के लिए घंटो लाइन में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा था। जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं को लंबी लाइन अहले सुबह से ही लगनी शुरू हो गई थी। मंदिर का पट्ट तीन बजे खुलते ही जलाभिषेक का जो सिलसिला शुरू हुआ,वह देर शाम तक जारी रहा। दिन भर हर हर महादेव एवम बोल बम के नारे से मानों पूरा केसरिया गूंजते रहा। केसरिया आने वाली सभी सड़कें रविवार शाम से ही शिव भक्तों से पट्टी रहीं। युवाओं की दर्जनों टोली देर शाम को ही डीजे की धुन पर नाचते गाते जलाभिषेक के लिए चल दिए थे। अधिकांश शिवभक्त पहले गंडक नदी सहित अन्य नदियों का जल भरते हैं। उसके बाद आकर जलाभिषेक करते हैं। भीड़ इतनी की पूरा केसरिया बाजार शिवभक्तों से पटी रही।इसके इलावा ढेकहा मठ प्रांगण में स्फटिक के शिवलिंग पर भी हजारों भक्तों ने जलाभिषेक किया। वहीं काढ़ान,बैरिया,बैशाख्वा सहित अन्य शिवमंदिरों में शिवभक्तों ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। सुरक्षा की कमान स्वयं थानाध्यक्ष उदय कुमार ने संभाल रखी थी। पुलिस मंदिर परिसर में चप्पे चप्पे पर मौजूद थी। शिवभक्तों की भीड़ को लेकर केसरिया बाजार में दिनभर जाम लगा रहा। जाम के कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।