Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsNew Road Construction Near Motijheel to Alleviate Traffic Congestion in Motihari

एक सप्ताह में रोइंग क्लब से मीना बाजार पथ पर चालू होगा आवागमन

मोतिहारी में मोतीझील के किनारे सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। यह सड़क रोइंग क्लब से मीना बाजार गांधी चौक होते हुए मिस्कॉट तक जाएगी। पार्ट ए का निर्माण पूरा हो चुका है और अगले सप्ताह तक यह चालू हो जाएगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 12 Sep 2024 11:02 PM
share Share
Follow Us on

मोतिहारी, एक संवाददाता। शहर में जाम की समस्या से निजात को लेकर मोतीझील के किनारे पथ निर्माण विभाग सड़क का निर्माण कर रही है। सड़क मोतीझील के किनारे रोइंग क्लब से मीना बाजार गांधी चौक होते हुए मिस्कॉट तक बनाया जा रहा है। जिसमें पार्ट ए में रोइंग क्लब से मीना बाजार गांधी चौक तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। यह सड़क करीब एक सप्ताह में चालू हो जाएगा। सड़क के दोनों किनारे पेवर ब्लॉक भी लगाया जा रहा है। वही पार्ट बी में मोतीझील के किनारे मीना बाजार गांधी चौक से मिस्कॉट तक सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। इस सड़क को आम लोगों के लिए अगले माह 30 अक्टूबर तक सौपने की संभावना है।

सड़क निर्माण में खर्च करने की राशि

मोतीझील के किनारे बन रहे सड़क निर्माण व अन्य में पथ निर्माण विभाग को 24 करोड़ रुपये खर्च करना है। इसके लिए विभाग ने ऋषि बिल्डर्स को जिम्मा दिया है। कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा समय पर निर्माण कार्य को पूरा करने में लगी है।

सड़क निर्माण के यह भी बनेगा

सड़क निर्माण के साथ-साथ 9 क्रास ड्रेनेज का निर्माण भी होना है। यह निर्माण पूरे लंबाई में किया जा रहा है। साथ ही तीन घाट का भी निर्माण होना है। जिसमें पार्ट ए में हुए निर्माण कार्य में सड़क के एक तरफ ड्रेनेज का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। वही सड़क के किनारे भेपर लाईट भी लगाना है।

सड़क की लंबाई व चौड़ाई

सड़क की लंबाई 1.76 किलोमीटर व चौड़ाई 7 मीटर है। इसे दो पार्ट में बनाया जा रहा है। जिसमें पार्ट ए का निर्माण कार्य करीब पूरा हो गया है। पार्ट ए में 860 मीटर सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। वही पार्ट बी में 900 मीटर लंबा सड़क का निर्माण कार्य हो रहा है।

जाम से मिलेगा निजात

सड़क निर्माण से मीना बाजार मेन रोड में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। मीना बाजार से छतौनी व छतौनी से मीना बाजार होते हुए अन्य स्थानों को जाने वाले लोग रोइंग क्लब वाले सड़क का इस्तेमाल करेंगे। इससे मेन रोड में लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा। वही मीना बाजार से मिस्कॉट जाने वाले को भी जाम से निजात मिलेगा। इस सड़क के निर्माण से शहरवासियों में खुशी है।

मॉर्निंग वाक करने में आएगा आनंद

मोतीझील के किनारे मॉर्निंग वाक करने वाले को काफी आनंद आएगा। इस सड़क के किनारे मॉर्निंग वाक करने वाले मनोरम दृश्य का आनंद उठाएंगे। रात में टहलने वाले भी मोतीझील किनारे बने इस सड़क का आनंद उठाएंगे। सड़क के निर्माण से आस-पास मुहल्ले वाले टहलने का आनंद लेंगे।

पार्ट ए में रोइंग क्लब से मीना बाजार गांधी चौक तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। सड़क निर्माण कार्य के अलावा शेष बचे कार्य को पूरा कर एक सप्ताह में सड़क चालू हो जाएगा। निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा गया है।

कृष्ण कुमार, कार्यपालक अभियंता

पथ प्रमंडल मोतिहारी,

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें