Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीNCC Camp Held Under Ek Bharat Shreshtha Bharat at Navodaya Vidyalaya Peparakothi

एक भारत, श्रेष्ठ भारत एकता व अखंडता का प्रतीक: सांसद

नवोदय विद्यालय पीपराकोठी में 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' योजना के तहत एनसीसी कैंप का आयोजन किया गया। सांसद राधामोहन सिंह ने कार्यक्रम में भाग लिया। 586 कैडेट्स ने जम्मू-कश्मीर, लेह-लद्दाख, बिहार और झारखंड...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 19 Oct 2024 12:11 AM
share Share

नवोदय विद्यालय पीपराकोठी में एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत एनसीसी कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह मौजूद थे। इस कैंप में जम्मू कश्मीर, लेह-लद्दाख, बिहार व झारखंड के 586 कैडेट्स शामिल हुए। इस अवसर पर संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना भारत सरकार की एक पहल है। जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर, 2015 को की थी। इस योजना का मकसद देश के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोगों के बीच संबंधों को बेहतर बनाना और देश की एकता और अखंडता को मजबूत करना है।

इस योजना के तहत देश के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक-दूसरे के साथ जोड़ा जाता है। राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान होता है। गौरतलब है कि इस योजना के तहत एनसीसी के कैडेट्स भाषा सीखने के साथ संस्कृति, परंपराएं, और संगीत साझा करेंगे। पर्यटन और भोजन पर बातचीत करेंगें एवं खेल और सर्वोत्तम प्रथाओं को भी साझा करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें