नम आंखों से मां दुर्गा की विदाई
शारदीय नवरात्रि पर्व तेतरिया और राजेपुर क्षेत्र में भक्तिभाव के साथ संपन्न हुआ। कई पंडालों में मां दुर्गा और अन्य देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की गईं। अंत में, श्रद्धालुओं ने नम आंखों से विसर्जन किया।...
तेतरिया (निसं)। शारदीय नवरात्रि पर्व तेतरिया व राजेपुर क्षेत्र में भक्तिभाव के साथ शनिवार को संपन्न हो गया। तेतरिया, राजेपुर, महमदपुर मझौलिया, मघुआहावृत,फाजीलपुर, फुलवरिया , राजेपुर, झिटकहिया,कदमा,सेमराहा,सोभिता ,नरहा, कदमा आदि जगहों पर पंडालों में स्थापित किये गये मां दुर्गा, सरस्वती, कार्तिक, लक्ष्मी, गणेश जी सहित कई देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर दस दिन तक श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के बाद शनिवार को देवी, देवताओं की प्रतिमा को नम आंखों से पूजा पंडाल से विदाई कर बुढ़ी गंडक नदी के सेमरा घाट, कटहां, ताजपुर सरैया,भुड़कुरवा, बागमती नदी के उपघार कोठिया,पुनास लहलादपुर, कदमा में विसर्जन किया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राजेपुर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के जवान तैनात थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।