Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsNationwide Bharat Bandh Affects Adapur Block Protesters Block Traffic at Shyampur Chowk
आदापुर में भारत बंद का व्यापक असर, घंटों जाम रही आदापुर की सड़कें
देशव्यापी भारत बन्द का आदापुर प्रखंड क्षेत्र में भी व्यापक असर रहा। आंदोलनकारियों ने श्यामपुर चौक पर ट्रैफिक जाम किया। इस आंदोलन में पंसस अजीत कुमार राम, उप प्रमुख असलम, युवा नेता राहुल पासवान सहित...
Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 21 Aug 2024 11:11 PM
आदापुर, एक संवाददाता। देशव्यापी भारत बन्द का आदापुर प्रखंड क्षेत्र में भी व्यापक असर रहा। इस मौके पर अम्बेडकर ज्ञान मंच प्रखंड ईकाई के तत्वावधान बुधवार को नरसिंह राम की अध्यक्षता में आंदोलनकारियों ने छौड़ादानो रक्सौल मुख्य पथ के श्यामपुर चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था को जाम कर दिया। इस आंदोलन और विरोध प्रदर्शन में पंसस अजीत कुमार राम, उप प्रमुख असलम,मंच के प्रखंड सचिव सह पूर्व उप प्रमुख आर.जे. बैठा,युवा नेता राहुल पासवान,गुड्डू पासवान,उमा राम,सत्येंद्र साह,दीपक राम,सत्येंद्र पासवान,सुजीत पासवान सहित सैकड़ों शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।