Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMurder in Sundarpur SP Announces Rewards for Arrest of Four Suspects

स्कूल गार्ड की हत्या में एक गिरफ्तार

सुंदरापुर गांव में मणि प्रकाश की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी जिया लाल कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। चार अन्य अपराधियों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम रखा गया है। घटना के बाद, ग्रामीणों ने शव...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 20 Sep 2024 10:43 PM
share Share
Follow Us on

केसरिया। बिजधरी थाना क्षेत्र के सुंदरापुर गांव में गोली मारकर हुई हत्या के मामले में गुरुवार की रात दो बजे एसपी स्वर्ण प्रभात घटना स्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर एसपी ने कहा कि मणि प्रकाश की हत्या गोली मारकर की गई है। आरोपी जिया लाल कुमार यादव को सुंदरपुर बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया। चार अपराधियों ने पूर्व के विवाद में गोली मारकर हत्या की है। एसपी ने चारों अपराधियों पर 25 -25 हजार रुपए का इनाम की घोषणा की। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चकिया डीएसपी सतेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। चकिया अनुमंडल के सभी एसएचओ व सीआई को अपराधियों की गिरफ्तारी की जिम्मेवारी है। अगर चारों अपराधी 24 घंटे में सरेंडर नहीं करते हैं तो कुर्की की कार्रवाई के लिए न्यायालय में प्रेयर किया जायेगा। हत्या के बाद ग्रामीण अड़े हुए थे कि जब तक एसपी नहीं आयेंगे तब तक वे सब शव का पोस्टमार्टम के लिए नहीं जाने देंगे। एसपी आश्वासन के बाद ही ग्रामीणों ने शव को पुलिस के हवाले कर दिया। उसके बाद सुबह छह बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा गया। मृतक को दो पुत्र व एक पुत्री है। मृतक की पत्नी रिंकी देवी का रो रो कर बुरा हाल है। चर्चा है कि शराब कारोबारी से अदावत में यह हत्या हुई है। गुरुवार की देर शाम घर से बुला कर अपराधियों द्वारा गोली मारकर विद्यालय के रात्रि प्रहरी मणि प्रकाश की हत्या कर दी गई। वह सुंदरापुर वार्ड नंबर एक का रहने वाला था। घटना की सूचना पर चकिया डी एस पी सहित लगभग दर्जन भर थानों की पुलिस पहुंची थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें