Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीMunicipal Board Meeting Addresses Budget Errors for 2024-25 in Raxaul

त्रुटियां दूर कर बजट होगा पारित

रक्सौल में नगर परिषद की बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में हुई त्रुटियों को दूर करने का निर्णय लिया गया। परिषद ने 1 अरब 26 करोड़ से अधिक की आय और 1 अरब 31 करोड़ के व्यय पर आपत्ति जताई। अगली बैठक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 19 Sep 2024 06:58 PM
share Share

रक्सौल। नगर परिषद कार्यालय के सभागार में गुरुवार को ईओ डॉ मनीष कुमार की उपस्थिति व मुख्य पार्षद धुरपति देवी की अध्यक्षता में नप बोर्ड की बैठक हुई। जिसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पेश हुए बजट में हुई त्रुटि का निवारण कर अगली बैठक में पारित कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में विभिन्न मदो से प्राप्त करीब 1 अरब 26 करोड़ 57 लाख 31 हजार 828 रूपये के आय व 1 अरब 31 करोड़ 32 लाख 5 हजार 2 सौ रूपये व्यय से संबंधित पेश बजट पर नगर पार्षदों ने सदन में आपत्ति जताते हुए हुई त्रुटि का निवारण कर अगली बैठक में पारित कराने का निर्णय लिया। बजट में राजस्व व पूंजीगत प्राप्ति से कुल 1,26,5731828 रुपये का नप के आय का प्रावधान किया गया है। इनमें होल्डिंग टैक्स से 4,26,43878 रूपये, ट्रेड लाइसेंस से 50 लाख , यूजर चार्ज से 60 लाख, सरकार से अनुदान 43 करोड़ 53 लाख एवम स्टांप ड्यूटी 1 करोड़ शामिल है। बजट में विभिन्न मदो में 1,31,325200 रुपये के व्यय का प्रावधान किया गया है। इनमें सम्राट अशोक भवन 2 करोड़, पर्यावरण सुविधा 1 करोड़ 50 लाख का प्रावधान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें