बहुउद्देशीय बनेंगे जिले के पैक्स
पूर्वी चंपारण जिले के सभी पैक्सों को बहुउद्देशीय बनाया जाएगा। इसके लिए डाटा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। पशुपालन, दुग्ध उत्पादन और मत्स्य पालन में किसानों को जोड़ा जाएगा। वार्षिक आमसभा में...
मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिले के सभी पैक्सों को बहुउद्देशीय बनाया जाएगा। इसके लिए सभी पैक्सों से डाटा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। पैक्सों के माध्यम से पशुपालन, दुग्ध उत्पादन, मत्स्य पालन आदि क्षेत्र में किसानों को अधिक से अधिक की संख्या में जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही सहकारिता बैंक के एनपीए खाता की रिकवरी के लिए भी कार्रवाई की जाएगी। उक्त सभी निर्णय रविवार को मोतिहारी स्थित दी मोतिहारी सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के सभागार में आयोजित वार्षिक आमसभा के आयोजन के दौरान लिया गया। बैठक की अध्यक्षता ऑनलाइन माध्यम से दी मोतिहारी सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सुदर्शन सिंह ने की। वहीं संचालन दी सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के द्वारा किया गया। वार्षिक आम सभा में पूर्वी चंपारण जिले भर के पैक्स अध्यक्ष, व्यापार मंडल के अध्यक्ष सहित कई समिति के लगभग 500 अध्यक्ष व प्रतिनिधि उपस्थित रहे। आम सभा के दौरान बैंक के अधिकारियों ने बीते वर्ष के आय व्यय की चर्चा की। आमसभा में बैंक को किसान हित और पैक्स हित में कैसे समृद्ध हो, इस पर पैक्स अध्यक्षों ने अपना विचार रखा। वहीं इस दौरान दी मोतिहारी सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि 1919 में स्थापित मोतीहारी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक जिले के किसानों के हित में व उनके समृद्धि के लिए सतत प्रगतिशील है। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी पैक्स अध्यक्ष के समस्या का समाधान साथ मिलकर सहयोग से किया जाता है। उन्होंने कहा कि आने वाले बोर्ड के बैठक में सुझाव और समस्या पर अमल किया जायेगा। बैठक में बैंक के एमडी हरिशंकर कुमार, एसएफसी के जिला प्रबंधक जितेंद्र कुमार, सिकरहना एआर, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के सदस्य सहित बैंक के अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।
बैंक में बढ़ाया जाएगा डिपॉजिट
बैंक के एमडी हरिशंकर कुमार ने बताया कि इस दौरान सितंबर माह में जिले के सभी सहकारिता बैंक में कैंप लगाकर किसानों का खाता खोला जाएगा। ताकि बैंक का डिपोजिट बढ सके। इसके साथ ही किसानों के केसीसी का भी रिनिवल तथा टर्म लोन की वसूली की कार्रवाई की जाएगी। ताकि बैंक को सुद्ढ बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि जिन पैक्सों के द्वारा अधिप्राप्ति के बाद सीएमआर की आपूर्ति नहीं किया है, उन्हें शत प्रतिशत आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया है। जिले के 181 पैक्सों को कंप्यूटर उपलब्ध कराया जा चूका है। साथ ही सभी पैक्सों को डाटा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। ताकि सभी पैक्स कंप्पूटीकृत होकर आधुनिकता के साथ काम कर सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।