Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीMonthly Exams Begin in Patahi Students Face Challenges in Mathematics

गणित क़े प्रश्नों मे उलझे रहे छात्र

पताही प्रखंड में सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अक्टूबर माह की मासिक परीक्षा शुरू हुई है। परीक्षा में वर्ग 12 की पहली पाली में अंग्रेजी और दूसरी पाली में हिंदी की परीक्षा हुई। वर्ग 9 और 10 के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 23 Oct 2024 06:13 PM
share Share

पताही (एसं) पताही प्रखंड क़े सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों मे सोमवार से शुरू अक्टूबर माह की मासिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है जिसमे प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक व द्वितीय पाली में 12:45 बजे से 2:15 बजे तक चल रही है। परीक्षा क़े तीसरे दिन वर्ग 12 की प्रथम पाली में अंग्रेजी तथा द्वितीय पाली में हिन्दी की परीक्षा लीं गई। वहीं वर्ग 9 व 10 क़े प्रथम पाली में गणित व दूसरी पाली में अंग्रेजी की परीक्षा लीं गई। परीक्षा मे गणित क़े प्रश्नों मे छात्र छात्राएं उलझें रहे जबकि श्री श्याम सुन्दर पाठक उच्च विद्यालय क़े सहायक शिक्षक दीपक कुमार ने बताया की परीक्षा मे प्रश्न पत्र सामान्य ही थे पर छात्रों को थोड़ी परेशानी हुई व छात्र छात्राएं उलझें नज़र आए। वही उच्च माध्यमिक विद्यालय जिहुली क़े प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार ने कहा की छात्र छात्राओं की परीक्षा मे उपस्थिति अच्छी रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें