ग्यारहवीं की मासिक परीक्षा शुरू
पताही प्रखंड के विभिन्न प्लस टू विद्यालयों में ग्यारहवीं की अक्टूबर माह की मासिक परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा दो पालियों में ली गई, जिसमें भौतिकी, दर्शनशास्त्र, रसायन शास्त्र, अकाउंट और राजनीति विज्ञान...
पताही,एसं। पताही प्रखंड क़े विभिन्न प्लस टू विद्यालयों मे गुरुवार से ग्यारहवीं की अक्टूबर माह की मासिक परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक व द्वितीय पाली की परीक्षा 12:45 बजे से 2:15 बजे तक ली गई। पहले दिन प्रथम पाली में भौतिकी व दर्शनशास्त्र की परीक्षा ली गई तथा द्वितीय पाली में रसायन शास्त्र, अकाउंट व राजनीति विज्ञान की परीक्षा ली गई। प्रखंड क़े जिहुली उच्च विद्यालय क़े प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि ग्यारहवीं क़े छात्रों का अक्टूबर माह की मासिक परीक्षा गुरुवार से शुरू हुई जिसमें छात्रों की उपस्थिति काफ़ी अच्छी रही। वहीं उच्च माध्यमिक विद्यालय पदुमकेर क़े प्रधानाध्यापक कृष्ण शेखर पाठक ने बताया कि परीक्षा क़े प्रथम दिन प्रथम पाली में भौतिकी की परीक्षा ली गई तथा द्वितीय पाली में रसायन शास्त्र, अकाउंट व राजनीति विज्ञान की परीक्षा ली गई है। छात्र छात्राओं की उपस्थिति अच्छी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।