ढाका के 24 माध्यमिक स्कूलों में शुरू हुई ग्यारहवीं की मासिक परीक्षा
ढाका प्रखंड के 24 माध्यमिक स्कूलों में ग्यारहवीं की मासिक परीक्षा शुरू हुई। भौतिकी, समाजशास्त्र, रसायन शास्त्र और राजनीति विज्ञान की परीक्षाएँ हुईं। छात्रों में उत्साह था, लेकिन शिक्षक की कमी के कारण...
सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका प्रखंड के 24 माध्यमिक स्कूलों में गुरुवार से ग्यारहवीं की मासिक परीक्षा शुरू हुई। ढाका के सभी 23 पंचायतों में अवस्थित माध्यमिक विद्यालय व एक ढाका उच्च माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा हुई। पहली पाली में भौतिकी व समाजशास्त्र व दूसरी पाली में रसायन शास्त्र व राजनीति विज्ञान की परीक्षा हुई। परीक्षा को लेकर छात्र, छात्राओं में उत्साह देखा गया। हालांकि विद्यालयों में शिक्षक की कमी के कारण छात्र, छात्राएं कोचिंग, ट्यूशन के भरोसे परीक्षा देने आए थे। आर्ट्स संकाय के प्रश्न को हल करने में छात्र, छात्राओं को ज्यादा परेशानी नहीं हुई, लेकिन साइंस संकाय के भौतिकी व रसायन शास्त्र के प्रश्नों को हल करने में थोड़ी कठिनाई महसूस हुई। परीक्षार्थी नेहा कुमारी, रश्मि कुमारी, जूही कुमारी, आलोक कुमार, रंजन कुमार ने बताया कि साइंस विषय के प्रश्न थोड़े कठिन थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।