Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीMidday Meal Crisis Thousands of Students in Adapur May Face Hunger Due to Rice Shortage

आदापुर के विद्यालयों में नहीं मिला एमडीएम के चावल का आवंटन,कभी भी बंद हो सकता है एमडीएम संचालन

आदापुर में पीएम पोषण योजना के तहत हजारों छात्र मध्याह्न भोजन से वंचित हो सकते हैं। अक्टूबर में चावल और नकद राशि नहीं मिलने के कारण यह संकट उत्पन्न हुआ है। 110 स्कूलों में 35,000 बच्चों के लिए चावल का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 15 Oct 2024 11:00 PM
share Share

आदापुर, एक संवाददाता।प्रखंड क्षेत्र के हजारों छात्र छात्रा पीएम पोषण योजना के तहत संचालित मध्याह्न भोजन (एमडीएम) से कभी भी वंचित हो सकते हैं। यह स्थिति अक्टूबर माह में मध्याह्न भोजन योजना के चावल और नकद राशि नहीं मिलने से उत्पन्न हुई है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक,प्रखंड क्षेत्र के कुल 110 विद्यालयों में अध्ययन करनेवाले करीब पैंतीस हजार बच्चों के लिए माह अक्टूबर का आवंटित चावल अभी तक नहीं मिला है।विद्यालयों में एमडीएम योजना का संचालन अवशेष अनाज से किया जा रहा है, जबकि नकद के अभाव में कई वेंडरों ने भी अपने हाथ खड़े करने शुरू कर दिए हैं। बताया जाता है कि प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों को प्रतिमाह करीब तेरह हजार क्विंटल चावल का उप आवंटन मिलता है।इसे प्रत्येक विद्यालयों में छात्रपस्थिति के आलोक में वितरित किया जाता है।गत माह जुलाई में एक साथ तीन महीने के लिए एमडीएम का चावल प्रत्येक विद्यालयों को दिया गया।प्राप्त चावल को माह जुलाई,अगस्त व सितम्बर तक खर्च कर देना था तथा अवशेष चावल रहने के बीच ही पुन: माह अक्टूबर,नवंबर व दिसम्बर महीने के लिए विद्यालयों में चावल डोर स्टेप डिलेवरी कर देना था,लेकिन आधा अक्टूबर माह बीत जाने के बाद भी अभी तक चावल का वितरण नहीं हो सका है। वही,माह जुलाई के बाद से एमडीएम की राशि भी वेंडर के खाते में विभागीय स्तर से प्राप्त नहीं है।इस स्थिति में अब बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन पर भी ग्रहण लग सकता है। बीआरपी (एमडीएम) जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह स्थिति पूरे जिले के प्रखंडों की है।बावजूद,प्रखंड के किसी भी विद्यालय में एमडीएम बाधित नहीं है।जैसे ही आवंटन मिलेगा स्कूलों में चावल वितरित कर दिया जाएगा। वही, बीईओ हरेराम सिंह ने कहा कि पीएम पोषण योजना सभी विद्यालयों में सुचारू है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें