Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीMid-Term Exams Begin in Areraj Schools Amidst Challenges

अरेराज के सरकारी विद्यालयों में शुरू हुई अर्द्धवार्षिक परीक्षा

अरेराज प्रखंड के प्रारंभिक विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा बुधवार से शुरू हुई। वर्ग 01 से 08 तक के 18 हजार बच्चों ने परीक्षा दी, जबकि 21 हजार नामांकित थे। कुछ विद्यालयों में प्रश्न पत्र की कमी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 18 Sep 2024 05:12 PM
share Share

अरेराज निसं।राज्यशिक्षा शोध एवम प्रशिक्षण परिषद पटना के निर्देश पर अरेराज प्रखंड के प्रारंभिक विद्यालयों में बुधवार से अर्द्धवार्षिक परीक्षा प्रारंभ हो गई । वर्ग 01 से 08 तक के लिये आयोजित इस परीक्षा में वर्ग एक से लेकर आठ तक के नामंकित बच्चे शामिल हुए। कई विद्यालयो में छात्र के अनुपात में प्रश्न पत्र की आपूर्ति नही होने से परेशानी हुई।फ़ोटो स्टेट कराकर काम चलाना पड़ा। जिन बच्चों के नाम ईिशकक्षाकोश पोर्टल पर अपलोड नहीं है उनको परीक्षा से वंचित होना पड़ा। जिला से प्रतिनियुक्त उड़नदस्ता दल द्वारा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण भी किया गया। बीइओ सुधा कुमारी ने बताया कि कुल 115 विद्यालयों में परीक्षा का आयोजन किया गया।कुल नामंकित बच्चों की संख्या 21 हजार के विरुद्ध 18 हजार बच्चे बुधवार को परीक्षा में शामिल हुए है। बीडीओ आदित्य कुमार दीक्षित व थानाध्यक्ष विभा कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से कई केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें