Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीMGCU Students Achieve Success in UGC-NET June 2024 Exam

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के 50 छात्रों ने यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा में सफलता का परचम लहराया

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (एमजीसीयू) के 50 छात्रों ने यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इनमें से 1 छात्र ने जेआरएफ की योग्यता हासिल की है, जबकि 31 छात्रों ने सहायक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 21 Oct 2024 11:19 PM
share Share

मोतिहारी,निप्र। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (एमजीसीयू) के छात्र-छात्राओं ने यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। विश्वविद्यालय के 50 छात्रों ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, जिनमें से 1 छात्र ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए योग्यता प्राप्त की है। वहीं 31 छात्रों ने सहायक प्रोफेसर के लिए और 18 छात्रों ने पीएचडी प्रवेश के लिए अपनी जगह बनाई है। प्रबंधन विभाग की अनु कुमारी ने हासिल किया जेआरएफ: इस सफलता में सबसे बड़ा योगदान प्रबंधन विज्ञान विभाग का रहा, जहां से कुल 17 छात्रों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है। इसके बाद, राजनीति विज्ञान विभाग के 7 छात्रों ने यह परीक्षा पास की है। खास तौर पर अनु कुमारी जो कि प्रबंधन विज्ञान विभाग की छात्रा हैं, ने जेआरएफ की प्रतिष्ठित योग्यता प्राप्त की है। उनकी यह सफलता विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय है। विभागवार आंकड़ा देखें तो प्रबंधन विज्ञान (17), राजनीति विज्ञान (7), समाजशास्त्र, पुस्तकालय विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान (2-2), हिंदी, अंग्रेजी (5-5), जन्तु विज्ञान (3), वाणिज्य, अर्थशास्त्र, रसायन शास्त्र, मीडिया अध्ययन, गांधी और शांति अध्ययन, शिक्षा, संस्कृत (1-1) छात्र सफल रहे हैं।

इस शानदार उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने सभी सफल छात्रों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा, यह विश्वविद्यालय के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। हमारे छात्रों की यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत, संकल्प व विश्वविद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रतिफल है। यह उपलब्धि हमारे शिक्षकों के समर्पण व मार्गदर्शन का भी प्रमाण है। हमें विश्वास है कि ये छात्र अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल कर देश और समाज के उत्थान में योगदान देंगे।

वहीं, जनसंपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा ने भी छात्रों की इस सफलता पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा, कि यह विश्वविद्यालय परिवार के लिए गर्व का क्षण है। हमारे छात्रों ने यह साबित किया है कि यदि दृढ़ संकल्प और सही मार्गदर्शन हो, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।

इसके अलावे सभी विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने विभागों के सफल छात्रों को बधाई दी और उन्हें भविष्य में और अधिक सफलताएं प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। विभागाध्यक्षों ने यह भी कहा कि यह सफलता उनके विभाग के शिक्षकों और छात्रों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है, और भविष्य में यह सिलसिला और आगे बढ़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें