³ धू धूकरकर जला रावण का 65 फीट ऊंचा पुतला
दशहरे के मौके पर नयागांव पानशाला चौक पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 10,000 से अधिक लोग शामिल हुए। रावण के विशाल 65 फीट ऊंचे पुतले का दहन किया गया। कार्यक्रम की सुरक्षा के...
केसरिया।निज संवादादाता दशहरे के मौके पर शनिवार को क्षेत्र के नयागांव पानशाला चौक पर रावण दहन किया गया। विविध कला विकास समिति व दुर्गा पूजा आयोजन समिति नयागाँव के द्वारा आयोजित रावण दहन कार्यक्रम को देखने के लिए करीब 10 हजार से अधिक लोग पहुँचे थे। विधि व्यवस्था को लेकर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सह दंडाधिकारी सुरेंद्र कुमार की देखरेख में प्रशासन मुस्तैद रही। कार्यक्रम की शुरुआत राम की सेना व रावण की सेना में युद्ध के साथ हुआ। इसके बाद राम व रावण में युद्ध के बाद रावण का अंत हुआ। जिसमें विशालकाय 65 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन हुआ। पुतले में लगाया गया पटाखा करीब 10 मिनट तक उड़ता रहा। सुरक्षा को देखते हुए दमकल की एक टीम व मेडिकल टीम को भी आयोजन स्थल पर तैनात किया गया था।मौके पर विविध कला विकास समिति के निर्देशक रंजन कुमार, पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष उपेंद्र यादव, अमरेंद्र यादव, बबलू कुमार, चंदन कुमार, प्रशांत कुमार, धर्मनाथ कुमार, शंभूलाल साह, आलोक कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।