बेलवा घाट से अरेराज तक सड़कों पर दिख रहा भक्ति व आस्था का दृश्य
मोतिहारी में कांवरियों का तेरस और चतुर्दशी के दिन जलाभिषेक के लिए अरेराज की ओर चलना जारी है। भक्तों की उम्मीदें और आस्था के साथ, वे बाबा भोलेनाथ से अपनी मन्नतें पूरी होने की आशा में हैं। बेलवा घाट पर...
मोतिहारी/सिकरहना, निज प्रतिनिधि/निज संवाददाता। बोल बम, बोल बम, बोल बम के जयकारे से सड़कें गुंजने लगी है। तेरस व चतुर्दशी के दिन जलाभिषेक के लिए कांवरियों का चलना लगातार जारी है। बेलवा घाट से अरेराज तक सड़कों पर भक्ति व आस्था का दृश्य देखने को मिल रहा है। मन में भोले बाबा का ध्यान धारण किये हुए आस पूर्ण होने की उम्मीद में कांवरियों का जत्था लगातार शिवनगरी अरेराज की ओर जा रहे हैं। सीतामढ़ी से ढाका के रास्ते अरेराज के लिए जा रहे सीताराम बम कहते हैं कि वे पिछले दस सालों से लगातार अरेराज जा रहे है। जिस चीज की आस वर्षों से लगाये बैठे थे वह भोले बाबा ने पूरी कर दी। थोड़ा आगे बढ़ने पर शिवहर के रामसोगरथ बम मिलते हैं, वे कहते हैं बेटे को नौकरी मिलने के लिए वे पिछले कई सालों से कांवर लेकर बाबा के नगरी में जा रहे है। बाबा ने उनकी उम्मीदें पूरी कर दी। उनका कहना है कि जबतक सक्षम रहूंगा तबतक वहां जाता रहूंगा। साथ में चल रहे सरिता बम कहती है कि वे मन्नत मांगी थी कि उन्हें बेटा होगा तो वे बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने जायेगी। बाबा ने मन्नतें पूरी कर दी। इसलिए वे पिछले पांच वर्षों से वहां जा रही है। वहीं हरसिद्धि के कृष्णा बम का कहना था कि भोले बाबा से जो भी मांगिए वे सबकी मुरादें पूरी करते हैं। उन्हें भी बाबा से पूरी उम्मीद है कि वे उनकी मनोकामना जरूर पूरी कर देंगे। थोड़ी दूर आगे बढ़ने पर नेपाल गौर के अवधेश बम, हिमांशु बम, सरिता बम मिले, वे कहते है कि सच्चे मन से यदि भोले बाबा से कुछ मांगा जाये तो वे जरूर पूरा करते हैं। ऐसा सुन वे लोग पिछले तीन सालों से लगातार अरेराज जा रहे हैं। उन्हें भी पूरी उम्मीद है कि भोले बाबा उनके मनवांछित मांगें जरूर पूरा करेंगे। ए विजय बम, तनी धीरे चल हो, यह आवाज आगे चल रहे बम को पीछे से आ रहे अन्य बम दे रहे थे। सभी के मन मस्तिष्क पर बाबा को जलाभिषेक करने के लिए आतूर हो रहे हैं। अरेराज के लिए कांवर व पीठ पर जल लेकर जाते हुए सभी कांवरियों के मन में कुछ न कुछ उम्मीदें है, जिसको लेकर वे भोले बाबा से उम्मीद लगाये बैठे हैं।
जलबोझी के लिए आज उमड़ेगा डाक बम का सैलाब :
लालबकेया व बागमती के संगम स्थल बेलवा घाट पर रविवार को डाक बम का सैलाब उमड़ेगा। सुबह से शाम तक ढाका से गुजरनेवाली सभी सड़कें बेलवा घाट के लिए वन वे हो जायेगी। शाम को जलबोझी के बाद डाक बम का चलना शुरू होगा। करीब दो से ढाई लाख डाक बम जलबोझी के लिए बेलवा घाट पहुंचते हैं। जलबोझी के बाद करीब तीन चार बजे से डाक बम का अरेराज के लिए चलना शुरू होता है। इसमें स्थानीय डाक बम भी होते है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए जलबोझी करते हैं। देर रात तक जलबोझी का सिलसिल जारी रहता है।
डाकबम के जलबोझी को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध : रविवार को डाक बम के जलबोझी में विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये है। जगह जगह शनिवार से ही दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। ढाका में करीब आधा दर्जन जगहों पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिला से अतिरिक्त पुलिस बल को मंगाया जा रहा है। एसडीओ निशा ग्रेवाल, डीएसपी अशोक कुमार, बीडीओ मो. इस्माइल अंसारी, सीओ सतीश कुमार सिंह, ईओ कमल सिंधू, ढाका थानाध्यक्ष नीरज कुमार, इंस्पेक्टर धनंजय कुमार निर्दोष, पचपकड़ी थानाध्यक्ष संदीप कुमार लगातार ढाका से बेलवा घाट तक गश्त लगा रहे है।
डेग डेग पर सेवा शिविर का है आयोजन :
कांवरियों की सेवा के लिए हर जगह सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को डाक बम की सेवा में यह शिविर रविवार को दोपहर से काम करना शुरू कर देगा। इस शिविर में गर्म व ठंढा पानी, फल, शर्बत, दवा आदि की व्यवस्था की जाती है। सेवा शिविर के लिए बैनर लगाने की होड़ लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।