सावन मास की चौथी सोमवारी आज
सावन मास की चौथी सोमवारी के लिए अरेराज के सुप्रसिद्ध सोमेश्वरनाथ मन्दिर में भारी भीड़ की संभावना है। मन्दिर के पट रात्रि एक बजे खोलने की तैयारी है। श्रद्धालुओं के लिए जलाभिषेक की व्यवस्था की गई है।...
अरेराज निस।सावन मास की चौथी सोमवारी को लेकर बिहार का सुप्रसिद्ध मन्दिर अरेराज में बाबा सोमेश्वरनाथ का जलाभिषेक करने के लिए उमड़ेगी श्रद्धालुओ की अप्रत्याशित भीड़। सम्भावित भीड़ को देखते हुए गर्भगृह की प्रथम पूजा सम्पन्न करने के बाद सीओ उदय प्रताप सिंह व थानाध्यक्ष विभा कुमारी की मौजूदगी में रात्रि के एक बजे मन्दिर के पट को खोलने की तैयारी की गई है।लोहे का मजबूत ब्रेकेटिंग के माध्यम से कतारबद्ध होकर अरघा के माध्यम सेमहिला पुरुष कांवरियों को महज बीस मिनट में ही जलाभिषेक की सुविधा प्रदान करने की भी तैयारी कीगयीं है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मन्दिर व मेला क्षेत्र में लगभग दो सौ की संख्या में सुरक्षाबल के जवानों सहित एनसीसी कैडेट्स की ड्यूटी लगाई गई है। सोमवारी के अवसर पर उमड़ने वाली अपार भीड़ कोदेखतेहुए एसडीओ अरुण कुमार व डीएसपी रंजन कुमार द्वारा मेला ड्यूटी करनेवाले सुरक्षाबल के जवानों व दण्डाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। एसडीओ आवास से आगे मन्दिर मार्ग में दोपहिया व चार पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। सोमेश्वरपीठाधीश्वर महंत रविशंकर गिरि जी महाराज ने बताया कि मन्दिर प्रबंधन की ओर से चतुर्थ सोमवारी को जलाभिषेक कोलेकर भव्य तैयारी भी कर लीगईहै।नाग पंचमी की रात्रि की तरह ही चतुर्थ सोमवारी को होने वाले महा श्रृंगार पूजा की भी तैयारी की गई है।जलाभिषेक व महाश्रृंगार पूजा का लाइव दर्शन का लाभ भक्तों को मिल सके इसकी भी तैयारी की गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।