Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीMass Pilgrimage Thousands of Kanwariyas Gather at Sangam for Bhadr Teraas and Anant Chaturdashi

रात भर संगम स्थल जलबोझी क़े लिए पहुंचते रहे कांवरिया

भाद्र तेरस और अनन्त चतुर्दशी के अवसर पर लाखों कांवरिया देवापुर के संगम घाट पर जलाभिषेक करने पहुंचे। यह कार्यक्रम रविवार से सोमवार की सुबह तक चला। कांवरियों की सुरक्षा के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 16 Sep 2024 10:50 PM
share Share

पताही, एसं। भाद्र तेरस व अनन्त चतुर्दशी के अवसर पर अरेराज सोमेश्वर नाथ महादेव व क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरो पर जलाभिषेक करने क़े लिए रविवार को लाखो कांवरिया उत्तर बिहार क़े सुल्तानगंज कहे जाने वाले लालबकेया व बागमती नदी क़े संगम घाट देवापुर पहुंच जलबोझी किए। यह सिलसिला रविवार से सोमवार की सुबह तक चलती रही। कांवरियो की जत्था लगातार पूरी रात चलती रही। जिनकी सुरक्षा क़े लिए पुलिस पदाधिकारी शिफ्ट क़े अनुसार अपने कर्तव्य पर रहे। पकड़ीदयाल एसडीओ अवनीश कुमार, डीएसपी सुबोध कुमार, पताही बीडीओ सम्राट जीत, सीओ नाज़नी अकरम लगातार रविवार की सुबह से सोमवार की सुबह तक कांवरियो की सुरक्षा व विधी व्यवस्था हेतु डटे रहे। कभी संगम घाट तो कभी प्रशासनिक कैम्प तो कभी भंडार चौक पर घूम घूम कर विधी व्यवस्था तथा कांवरियो की सुरक्षा की निगरानी करते नज़र आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें