बिना आधारकार्ड के नामांकित विद्यार्थियों का बनेगा आधार
बिहार के अरेराज में बिना आधारकार्ड वाले विद्यार्थियों को एक सप्ताह के भीतर आधार कार्ड बनवाने और ई शिक्षाकोष पर अपलोड करने का आदेश दिया गया है। समय सीमा तक आधार कार्ड नहीं बनाने पर बीईओ और एचएम का वेतन...
अरेराज, निसं।बिना आधारकार्ड के नामांकित विद्यार्थियों का एक सप्ताह के भीतर अनिवार्य रूप से आधार कार्ड बनवाकर ई शिक्षाकोष पर अपलोड करने का सख्त निर्देश दिया गया है। निर्धारित समयावधि तक आधारकार्ड नहीं बनाये जाने पर बीईओ व एचएम का एक सप्ताह का वेतन भी प्रभावित हो सकता है। निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना ने आधार कार्ड नहीं बनाये जाने पर गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए सभी डीईओ व बीइओ को एक सप्ताह के भीतर आधारकार्ड बनवाने का दिया सख्त निर्देश दिया है। बीपीएम आशीष कुमार ने बताया कि अरेराज के कुल 121 सरकारी विद्यालयों के लगभग छह हजार बच्चो का आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया विभिन्न कारणों से लंबित है जिसे हर हाल में 31 अक्टूबर तक पूरा करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।