Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीMadrasas in Motihari to Get Building and Room Expansions Under Strengthening Scheme

जिले के मदरसा के भवनों में कमरों का होगा निर्माण

मोतिहारी के मदरसों में भवन और कमरों के विस्तार के लिए योजना बनाई गई है। शनिवार को बैठक में 61 मदरसों के हेड मौलवियों ने समस्याएँ बताईं। प्राथमिकता के आधार पर जिनके पास भूमि और अधिक छात्र हैं, वहां...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 17 Aug 2024 05:47 PM
share Share

मोतिहारी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के मदरसों में जहां भवन नहीं है वहां भवन और जहां भवन है वहां कमरों का विस्तार होगा। कमरा निर्माण को लेकर शनिवार को समाहरणालय स्थित राधा कृष्णन भवन में बिहार राज्य मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना के तहत जिला के सभी प्रस्वीकृत व अनुदानित मदरसा के हेड मौलवियों के साथ बैठक की गई। जिले के सभी 61 मदरसों के मौलवी बैठक में शामिल हुये। सभी मौलवियों ने अपनी समस्या बतायी। बैठक का संचालन अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक शशिभूषण तिवारी ने किया। सभी मदरसों का प्रस्ताव लेने के बाद स्थलीय जांच की जायेगी। जिन मदरसों को अपनी भूमि, वहां पढ़ने वाले बच्चों की संख्या अधिक हो वहां प्राथमिकता के आधार पर भवन व कमरा का निर्माण कराया जायेगा। वर्तमान में ढाका के एक मदरसा में इस योजना के तहत निर्माण कार्य चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें