Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीMadhuban Degree College Announces Examination Form Submission for Pending Students with Late Fee
विलंब शुल्क के साथ परीक्षा प्रपत्र 22 अक्टूबर तक
मधुबन के डिग्री कॉलेज में स्नातक सत्र 2019-22 से 2022-25 तक के छात्रों का परीक्षा परिणाम पेंडिंग, फेल या प्रोमोटेड है। उनका परीक्षा प्रपत्र 200 रूपए विलंब शुल्क के साथ 22 अक्टूबर तक भरा जाएगा। छात्रों...
Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 16 Oct 2024 11:00 PM
Share
मधुबन। डिग्री कॉलेज मधुबन में स्नातक सत्र 2019-22,2020-23,2021-24 व 2022-25 के जिन छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम पेंडिंग,फेल या प्रोमोटेड है। उनका परीक्षा प्रपत्र 200 रूपए विलंब शुल्क के साथ 22 अक्टूबर तक भरा जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ.विजय कुमार ने बताया कि इसके लिए छात्र-छात्राओं को टीडीसी पार्ट-1 का नामांकन रसीद,पंजीयन प्रपत्र,एडमिट कार्ड,टीडीसी पार्ट-1 का मार्कशीट,जाति प्रमाण पत्र,आधार कार्ड,ऑनलाइन फी जमा की रसीद की छाया प्रति व पासपोर्ट साइज की फोटो मूल प्रमाण पत्र के साथ कॉलेज से सत्यापित कराना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।