Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीLess than 10 of Children Receive FLN Kits in Dhaka Amid Data Upload Issues

ढाका में दस प्रतिशत से कम बच्चों का एफएलएन किट वितरण का फोटो हो पाया है अपलोड

ढाका में 58 हजार नामांकित बच्चों में से केवल 5300 का एफएलएन किट वितरण डाटा ई शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड हो पाया है। एचएम द्वारा बार-बार निर्देशों के बावजूद डाटा अपलोड नहीं किया जा रहा है, जिससे स्कूल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 10 Oct 2024 11:18 PM
share Share

सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका में दस प्रतिशत से कम बच्चों का ही एफएलएन किट वितरण का डाटा ई शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड हो पाया है। बार बार विभागीय निर्देश के बावजूद एचएम डाटा को अपलोड करने में रूचि नहीं ले पा रहे है। ढाका प्रखंड में वर्ग 1 से 8 तक करीब 58 हजार बच्चे स्कूल में नामांकित है। इनमें करीब 75 प्रतिशत बच्चों के बीच एफएलएन किट का वितरण हुआ था। क्योंकि विभाग का निर्देश था कि जिन बच्चों की सूची ई शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड हुआ है उन्हीं बच्चों के बीच एफएलएन का किट वितरण करना है। और किट वितरण का डाटा पोर्टल पर अपलोड करना है। इनमें महज 5300 बच्चे का ही डाटा अपलोड हो पाया है। बीईओ अखिलेश कुमार ने बताया कि ई शिक्षा कोष पोर्टल पर जिस बच्चे का डाटा अपलोड हुआ है उसे खोलकर बच्चों के इनरॉलमेंट के आगे हां लिख देना है। लेकिन यहां अभी तक मात्र 5300 बच्चों का ही डाटा अपलोड हुआ है। इसको लेकर सभी एचएम को निर्देश दिया गया है कि वे शीघ्र डाटा अपलोड करें। एफएलएन किट के माध्यम से स्कूल से बाहर रहनेवाले बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में लाना था। और इससे गुणवतापूर्ण प्रशिक्षण मिलना था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें