चकिया रेफरल अस्पताल में तकनीशियन के अभाव में अल्ट्रासाउंड मशीन धूल फांक रहा
चकिया अनुमंडलीय अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन का लाभ नहीं मिल रहा है। तकनीशियन की कमी के कारण मरीजों को मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। अल्ट्रासाउंड मशीन बेकार पड़ी है, और मरीजों को निजी...
बाराचकिया,एसं। चकिया अनुमंडलीय अस्पताल में एक्स रे व अल्ट्रासाउंड मशीन का मरीजों को लाभ नहीं मिल रहा है। स्थानीय अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन का तकनीशिनय नहीं होने से अल्ट्रासाउंड कराने के लिए मरीजों को मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर किया जाता है। मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए निजी एजेंसी पर निर्भर रहना पड़ता है। चकिया रेफरल अस्पताल में टेक्नीशियन के अभाव में अल्ट्रासाउंड मशीन धूल फांक रहा है। अनुमंडलीय अस्पताल के लिए बड़े बड़े भवन तो बन गए लेकिन इंफास्ट्रक्चर की कमी से मरीजों को लाभ नहीं मिल पाता है। अस्पताल के बीसीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन का तकनीशिन नहीं होने के कारण मरीजों का अल्ट्रासाउंड नही हो रहा है। अल्ट्रासाउंड तकनीशिन के पदस्थापना के लिए जिला में लिखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।