Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीLabour Welfare Day Celebrated in Motihari on Vishwakarma Puja

विश्वकर्मा पूजा पर बाल श्रम नहीं कराने की शपथ

मोतिहारी में 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर श्रम कल्याण दिवस का आयोजन किया गया। विधायक प्रमोद कुमार और उप महापौर ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई और बाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 18 Sep 2024 05:48 PM
share Share

मोतिहारी, हि.प्र.। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर17 सितम्बर को संयुक्त श्रम भवन मोतिहारी के सभा कक्ष में श्रम कल्याण दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर विधायक प्रमोद कुमार ,उप महापौर लाल बाबू प्रसाद गुप्ता दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया । आयोजन में जिले के विभिन्न प्रखंडों के श्रमिकों व विभिन्न श्रम संगठनों के प्रतिनिधि भाग लिए। श्रम संसाधन विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपस्थित श्रमिकों को दी गई। आयोजन में उपस्थित सभी व्यक्तियों से बाल श्रम नहीं करने संबंधित शपथ दिलाई गई। उपस्थित श्रमिकों में से मेहसी प्रखंड के एक निर्माण श्रमिक को शॉल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्रम अधीक्षक, जिला नियोजन पदाधिकारी व सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख