अंग्रेजी के प्रश्नों ने थोड़ा उलझाया
कुण्डवा चैनपुर के मुन्नी लाल सिंह उच्च विद्यालय में शनिवार को ग्यारहवीं कक्षा की मासिक परीक्षा हुई। इस दौरान पहले पाली में अंग्रेजी और दूसरे पाली में हिन्दी की परीक्षा आयोजित की गई। छात्रों ने बताया...
कुण्डवा चैनपुर,निसं। कुण्डवा चैनपुर स्थित मुन्नी लाल सिंह उच्च विद्यालय में शनिवार को ग्यारहवीं की मासिक परीक्षा सम्पन्न हुई। शनिवार को प्रथम पाली में अंग्रेजी व द्वितीय पाली में हिन्दी की परीक्षा आयोजित की गयी थी। शनिवार को प्रथम पाली में कुण्डवा चैनपुर उच्च विद्यालय में बच्चे अंग्रेजी की परीक्षा दे रहे थे। परीक्षा दे रहे बच्चे सृष्टि, कंचन, महजबीन, गुड़िया, राधेश्याम, विशाल, मनीष,रोहित, सत्यम, सुष्मिता, रिंकी, गुड़िया, सोनम, स्वीटी, अंटू,दयाशंकर, प्रीति, मधु,मोनिका, पूजा आदि ने बताया कि मासिक परीक्षा होने से हमेशा विषयों को रिवाइज करने का मौका मिलता रहता है। बच्चे अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में उलझे हुए थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य उपेंद्र कल्याण ने बताया कि बच्चे नियमित परीक्षा दे रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।