Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीKesariya reverberates with chants of Har Har Mahadev on the third Monday of Sawan

हर हर महादेव के नारों से गुंजा केसरिया

सावन मास की तीसरी सोमवारी पर हर हर महादेव के नारों से पूरा केसरिया गुंज उठा। पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा केसरनाथ मंदिर में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की।

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 5 Aug 2024 11:05 PM
share Share

केसरिया,निज संवाददाता। सावन मास की तीसरी सोमवारी पर हर हर महादेव के नारों से पूरा केसरिया गुंज उठा। सोमवारी को केसरिया स्थित बाबा केसरनाथ महादेव मंदिर में लगभग पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। भीड़ इतनी थी कि श्रद्धालुओं को जलाभिषेक के लिए घंटो लाइन में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा था। जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं को लंबी लाइन अहले सुबह से ही लगनी शुरू हो गई थी। मंदिर का पट्ट तीन बजे खुलते ही जलाभिषेक का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह देर शाम तक जारी रहा। दिन भर हर हर महादेव व बोल बम के नारे से मानों पूरा केसरिया गूंजते रहा। केसरिया आने वाली सभी सड़कें रविवार शाम से ही शिव भक्तों से पट्टी रही। युवाओं की दर्जनों टोली देर शाम को ही डीजे की धुन पर नाचते गाते जलाभिषेक के लिए चल दिए थे। अधिकांश शिवभक्त पहले गंडक नदी सहित अन्य नदियों का जल भरते हैं। उसके बाद आकर जलाभिषेक करते हैं। इसके इलावा ढेकहा मठ प्रांगण में स्फटिक के शिवलिंग पर भी हजारों भक्तों ने जलाभिषेक किया। वहीं काढ़ान, बैरिया, बैशाख्वा सहित अन्य शिवमंदीरों में शिवभक्तों ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। सुरक्षा की कमान स्वयं थानाध्यक्ष उदय कुमार ने संभाल रखी थी। पुलिस मंदिर परिसर में चप्पे चप्पे पर मौजूद थी। शिवभक्तों की भीड़ को लेकर केसरिया बाजार में दिनभर जाम लगा रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें