सरकार की योजनाओं को घर घर पहुंचाने का लिया गया निर्णय
ढाका प्रखंड जदयू की बैठक शनिवार को हुई, जिसमें अध्यक्ष नेहाल अख्तर की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के टिप्स दिए गए। विधानसभा प्रभारी दया शंकर सिंह ने पंचायतों में बैठकें करने और...
सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका प्रखंड जदयू कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को ढाका आईबी में प्रखंड अध्यक्ष नेहाल अख्तर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष मंजू देवी, विधानसभा प्रभारी दया शंकर सिंह, ढाका प्रखंड प्रभारी नरेश कुशवाहा भी मौजूद थे। बैठक में कार्यकर्ताओं को बूथ जीतो, चुनाव जीतो का टिप्स दिया गया। विधानसभा प्रभारी ने कार्यकर्ताओं से सभी पंचायतों में बैठक करने व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों व राज्य सरकार की योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने का आह्वान किया गया। बैठक में बबन कुशवाहा, रोज मोहम्मद, गौहर आलम, मो. वसी अख्तर, संजय सिंह, जितेन्द्र चौधरी, बालेश्वर झा, अशोक कुमार, अशोक पटेल, दिनेश कुशवाहा, राजकिशोर कुशवाहा, सलाहुद्दीन अंसारी, झापस राम, जफीर खान, मो. आलम, संजीत कुमार, एहसानुल आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।