सक्षमता प्रमाण पत्र देने पर रिश्वत लेने का हुआ वीडिओ वायरल
रक्सौल में एक वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की है। वीडियो में प्रखंड संसाधन केंद्र पर सक्षमता पत्र के लिए पैसे मांगने का मामला सामने आया है। डीईओ और डीपीओ ने जांच के लिए रक्सौल का...
रक्सौल, नगर संवाददाता। प्रखंड संसाधन केंद्र का एक वीडियो सक्षमता पत्र देने पर रुपया लेने का सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। शनिवार को डीईओ संजीव कुमार व डीपीओ स्थापना साहेब आलम जांच के लिए रक्सौल पहुंचे। वीडियो के संबंध में बीईओ रक्सौल, रंजना कुमारी से उनके कार्यालय में पूछताछ की गई। अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की और बीईओ से आवश्यक जानकारी जुटाई। इसके बाद जांच टीम ने पनटोका मध्य विद्यालय में भी पूछ ताछ व अन्य विद्यालयों का निरीक्षण किया। डीईओ संजीव कुमार ने कहा कि मामले की गंभीर जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई का पता लगाया जाएगा। मौके पर जांच टीम में मोतिहारी शिक्षा विभाग के लिपिक राजीव कुमार सिंह व प्रोग्राम अवनित कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने स्कूलों और कार्यालयों का निरीक्षण किया। उधर, बीईओ रंजना कुमारी ने वीडियो वायरल करने वाले दो व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। जिसमें मंदीप कुमार यूट्यूब व हाकीम कुमार साह पूर्व ऑपरेटर का नाम बताया गया है। इसकी पुष्टि पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाअध्यक्ष राजीव नन्दन सिन्हा ने करते हुए बताया कि दो पर एफ आई आर करने हेतु आवेदन प्राप्त है। इधर, इस वायरल वीडियो का हिन्दुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता है। चर्चा है कि वायरल वीडियो रक्सौल बीआरसी में सक्षमता फार्म जमा करने के दौरान सक्षमता पत्र देने के लिए रुपया लेने की वीडियो वायरल हुआ है जिसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच हलचल मच गया। प्रशासनिक स्तर पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है। अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वीडियो किस उद्देश्य से वायरल किया गया और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।